हिंदी
महाराष्ट्र के रायगढ़ किले में मराठा योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित पहला ‘लाइट एंड साउंड’ कार्यक्रम इस साल पांच जून को होगा। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
औरंगाबाद: महाराष्ट्र के रायगढ़ किले में मराठा योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित पहला 'लाइट एंड साउंड' कार्यक्रम इस साल पांच जून को होगा।
रायगढ़ विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष और शिवाजी के वंशज संभाजी छत्रपति ने शनिवार को डाइनामाइट न्यूज़ से कहा, ' प्राधिकरण ने किले के कुछ हिस्सों के संरक्षण का काम शुरू कर दिया है। वह पांच जून के इस शो की तैयारी में जुटा है, जिसके अगले ही दिन सन् 1674 में उनका राज्याभिषेक किया गया था।’’
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की पटकथा/रूपरेखा को संबंधित अधिकारियों से मंजूरी मिल गई है।
उन्होंने कहा, ‘‘ शिवाजी महाराज के जन्म से लेकर उनकी मृत्यु तक की घटनाओं को शामिल किया जाएगा। दर्शकों के बैठने और कार्यक्रम देखने के लिए होलिका मॉल के पीछे की चट्टानी सतह का उपयोग किया जाएगा। दर्शक, शो को 180 डिग्री से देख सकेंगे।'
अधिकारी ने बताया, 'हम (रायगढ़ विकास प्राधिकरण) ने तीन साल पहले एएसआई को 11 करोड़ रुपये का अंतरण किया था। लेकिन, अभी तक किले के संरक्षण कार्यों के लिए राशि का पूरी तरह से उपयोग नहीं किया गया है।'
डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, यह किला, रायगढ़ जिले में सहयाद्रि पर्वत श्रृंखला में स्थित है। उसे 17वीं शताब्दी के उत्तरार्ध में शिवाजी महाराज द्वारा बड़े पैमाने पर बनाया गया था। वह मराठा साम्राज्य की राजधानी थी।
रायगढ़ किला, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) द्वारा संरक्षित स्मारक है, जिसमें शिवाजी का दरबार, आवासीय भवनों के अवशेष, जगदीश्वर मंदिर और शिवाजी महाराज की समाधि भी शामिल है।
No related posts found.