ट्रिपल तलाक के मुद्दे पर कपिल सिब्बल को भेजा कानूनी नोटिस..

डीएन संवाददाता

जहां तीन तलाक का मुद्दा पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है वहीं मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की तरफ से पैरवी कर रहे कपिल सिब्बल के बयान से आहत एक युवा अधिवक्ता ने उन्हें कानूनी नोटिस भेज दिया है।

कपिल सिब्बल (फाइल फोटो)
कपिल सिब्बल (फाइल फोटो)


लखनऊ: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के युवा अधिवक्ता और मानवाधिकार कार्यकर्ता विनय कुमार पांडेय ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री और देश के वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल को तीन तलाक के मुद्दे पर लीगल नोटिस भेजा है।

अधिवक्ता विनय ने नोटिस में लिखा है कि लाखों-करोड़ों हिन्दुओं के आस्था के प्रतीक हैं भगवान श्रीराम। इनका उदाहरण तीन तलाक की सुनवाई के दौरान सिब्बल ने देकर हिन्दुओं की धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाया है।

 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर कोचिंग सेंटर के संचालक विवादों में, अधिवक्ता विनय कुमार पांडे ने की गिरफ्तारी की मांग

वरिष्ठ कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल सुप्रीम कोर्ट में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) की तरफ से ट्रिपल तलाक का पक्ष रख रहे हैं।

 

विनय ने लिखा है कि तीन बार राम बोलने से दुख दूर होता है लेकिन तीन बार तलाक बोलने से दुख होता है ऐसे में कपिल सिब्बल का यह बयान सभी हिन्दुओं के लिए दुखद है।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: काली फिल्म विवाद को लेकर अधिवक्ता ने दी थाने में शिकायत

उन्होंने कहा कि अगर सिब्बल दो सप्ताह के अंदर सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगेंगे तो वे उनके खिलाफ कोर्ट में वाद दर्ज करायेंगे।










संबंधित समाचार