दिल्ली हार के बाद AAP में नेतृत्व परिवर्तन, सिसोदिया को मिला पंजाब, जानिये कौन संभालेगा दिल्ली

दिल्ली विधान सभा चुनाव में मिली हार के बाद आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को पीएसी बैठक में बड़े निर्णय लिए हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 21 March 2025, 1:07 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) की शुक्रवार को पीएसी की बैठक हुई जिसमें पार्टी ने नेतृत्व को लेकर बड़े फैसले लिए हैं। पीएसी बैठक में मनीष सिसोदिया को पंजाब, गोपाल राय की जगह सौरभ भारद्वाज को दिल्ली का जिम्मा सौंपा गया है।

जानकारी के अनुसार दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को पंजाब का प्रभारी नियुक्त किया गया है। वहीं, सत्येंद्र जैन को पंजाब का सह-प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा, सौरभ भारद्वाज को दिल्ली AAP संयोजक नियुक्त किया गया है। इससे पूर्व गोपाल राय इस कार्य को देखते थे। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सिसोदिया और जैन दोनों आने वाले महीनों में पंजाब में अधिक सक्रिय नजर आएंगे। इसका मकसद संगठनात्मक कार्यों से लेकर भगवंत मान सरकार की स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के साथ ‘पंजाब मॉडल’ बनाने में मदद करना है।

दिल्ली में AAP की हार के बाद आतिशी बतौर नेता विपक्ष काम कर रही है। वहीं आतिशी बीजेपी के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार का मुकाबला करने के लिए राजनीतिक रणनीति तय करेंगी। विधानसभा चुनाव और दिल्ली सरकार पर होने वाले बड़े राजनीतिक हमलों की रणनीति आतिशी ही बनाएंगी। बड़े फैसलों में वो शीर्ष नेतृत्व की सहमति लेंगी।

हालांकि, दिल्ली यूनिट का संगठनात्मक कार्य, पार्टी का विस्तार और फेरबदल का काम प्रदेश संयोजक गोपाल राय के अधीन रहेगा।

आप के लिए गुजरात भी एक और महत्वपूर्ण चुनावी रण का मैदान बना हुआ है। 2022 में पंजाब जीतने के बाद ‘आप’ ने भाजपा के इस ‘अभेद्य’ किले को भेदने की कोशिश की थी।

Published : 
  • 21 March 2025, 1:07 PM IST

Advertisement
Advertisement