Republic Day: गणतंत्र दिवस से पहले असम में बरामद हुई हथियारों की बड़ी खेप, गोला-बारूद समेत मिले कई विस्फोटक

डीएन ब्यूरो

गणतंत्र दिवस से पहले असम पुलिस ने हथियारों की बड़ी खेप को बरामद किया है। इस खेप में गोला-बारूद समेत कई विस्फोटक सामान मिले है। पढ़िए पूरा मामला डाइनामाइट न्यूज़ पर

बरामद हुई हथियारों की बड़ी खेप
बरामद हुई हथियारों की बड़ी खेप


नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस से पहले पूरे देश में ही सुरक्षा व्यवस्था का खूब ध्यान रखा जा रहा है। रविवार को असम पुलिस ने दक्षिणी असम के कार्बी आंगलोंग जिले में दीफू के पास जंगलों से हथियारों और गोला-बारूद की एक बड़ी खेप को बरामद किया है।

पुलिस के मुताबिक, बरामद किए गए हथियारों में राइफल समेत पिस्तौल, हथगोले, AK-47 मैगजीन, विस्फोटक जैसे कई चीजे शामिल हैं। दिसंबर 2021 में KDLF के अध्यक्ष जैक्सन एसएस के साथ मुठभेड़ के बाद से दीफू पुलिस इन हथियारों और गोला-बारूद की खोज में लगी हुई थी।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: शहर के बड़े स्कूल का कारनामा.. केक खिलायेंगे लेकिन लड्डू नहीं

असम पुलिस की इस कामयाबी पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट करके उन्हें बधाई दी और उनकी बहादूरी को समाल किया है। 

सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने अपने ट्वीट में लिखा, दिफू के पास जंगलों में छिपे हथियारों और गोला-बारूद की इतनी बड़ी खेप की बरामदगी के लिए @assampolice को बधाई। पुलिस दिसंबर '21 में KDLF के अध्यक्ष जैक्सन एसएस के साथ मुठभेड़ के बाद से ही इन हथियारों की तलाश कर रही थी। इस बरामदगी में पिस्तौल, हथगोले, AK 47 मैगजीन, विस्फोटक समेत राइफल भी शामिल है।

यह भी पढ़ें | लखनऊ: गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर परेड रिहर्सल तेज, गुरुवार को होगी फुल ड्रेस रिहर्सल










संबंधित समाचार