महराजगंज में लंगूर ने फिर दी दस्तक, पांच दिन बाद दुकानों पर पहुंचकर कर डाला ये बड़ा काम, जानें अनोखे कारनामे

महराजगंज के मुख्य चौक पर लंगूर की दहशत से अब वन विभाग की टीम भी पस्त हो चुकी है। पांच दिनों से जो दुकानदार राहत की सांस ले रहे थे, शुक्रवार की दोपहर फिर इनकी नींद लंगूर ने उड़ा दी है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 April 2024, 4:00 PM IST
google-preferred

महराजगंज: मुख्य चौक पर लंगूर का आतंक पिछले करीब दो माह से है।

सदर कोतवाली के पास एक ट्रैक्टर चालक की मौत के बाद व्यापारी उग्र हुए तो वन विभाग ने डीएम के निर्देश पर लंगूर को पकड़ने के लिए पिंजरा रखवा दिया था।

पांच दिनों बाद शुक्रवार की दोपहर फिर लंगूर अपने निर्धारित दुकानों में घुसा।

कपड़े की दुकान में अचानक लंगूर के घुसने से मालिक के साथ ही स्टाफ में भगदड़ मच गई।

इसके बाद लंगूर सैलून और पान की दुकान में घुसा। 
फिर ट्रैक्टर ट्रॉली चालकों में दहशत

लंगूर के पकड़े जाने की खबर के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली चालक बेखौफ सड़क पर फर्राटा भरते दिखाई दे रहे थे।

लंगूर के टारगेट पर केवल ट्रैक्टर ट्रॉली चालक ही रहे।

शुक्रवार को एक बार फिर मुख्य मार्ग पर धीमी गति से ट्रैक्टर ट्रॉली चालक लंगूर से बचकर निकलते दिखाई दिए।