फिर नगर में पहुंचा लंगूर, दिखाए अनोखे कारनामे, अब तक नहीं पहुंची वन विभाग की टीम
महराजगंज के मेन चौक पर पांच दिनों से एक लंगूर अपने अनोखे करतब दिखा रहा है। ट्राली वालों को करारे तमाचे भी जड़ चुका है। अब तक वन विभाग की टीम न पहुंचने से दुकानदारों में आक्रोश देखा जा रहा है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट