फिर नगर में पहुंचा लंगूर, दिखाए अनोखे कारनामे, अब तक नहीं पहुंची वन विभाग की टीम

महराजगंज के मेन चौक पर पांच दिनों से एक लंगूर अपने अनोखे करतब दिखा रहा है। ट्राली वालों को करारे तमाचे भी जड़ चुका है। अब तक वन विभाग की टीम न पहुंचने से दुकानदारों में आक्रोश देखा जा रहा है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 21 March 2024, 2:18 PM IST
google-preferred

महराजगंजः  जनपद के मेन चौराहे पर गुरुवार को फिर लंगूर ने अपनी दस्तक दी। कुछ चुनिंदा दुकानों पर यह पहुंच रहा है। बुधवार को मौसम खराब होने के कारण यह नगर में नहीं दिखाई दिया तो लोगों ने तमाम अटकलें लगाकर वन विभाग की टीम को इसका श्रेय दिया था। आज जब फिर लंगूर चिन्हित दुकानों पर पहुंचा तो दुकानदारों का गुस्सा वन विभाग की टीम पर फूट पड़ा। लोगों ने फोन कर सूचित किया। किंतु दो बजे तक वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंच सकी थी। 

यह दिखाए अनोखे करतब
लंगूर आज करीब 11 बजे मेन चौक पर पहुंचा। और अपनी स्थाई दुकानों की तलाश में जुट गया। लंगूर ने गुरुवार को मेन चौराहे से फरेंदा जाने वाले मार्ग पर कपड़े की दुकान में घुसकर अफरा तफरी का माहौल खड़ा कर दिया। इसके बाद लंगूर सैलून पहुंचा और कुछ देर शीशा देखकर वापस एक पान की दुकान पर चढ़ गया पान दुकानदार ने धीरे से गुमटी का दरवाजा खोला और दबे पांव बाहर निकला। 
ट्राली चालक की थम गईं सांसें
लंगूर पान की दुकान से बाहर निकलकर एक दवा की बंद दुकान को कुछ देर देखने लगा। बता दें कि एक बार इस दुकान में घुसा था। लेकिन इस दुकान की शटर बंद देखकर यह चलती ट्राली पर चढ गया।

ट्राली चालक ने गाड़ी की गति धीमी कर रोक दी। और लंगूर के काटने के भय से धीरे-धीरे चलती ट्राली छोड़कर सड़क के इस पार आ गया। इसके बाद वहां से गुजर रहे चार पहिया वाहन पर कूदकर लंगूर सामने एक गली में चला गया। 
नहीं पहुंची टीम
पिछले दो दिनों से व्यापारियों द्वारा वन विभाग को लंगूर के कारण प्रभावित हो रहे व्यवसाय की जानकारी दी। लेकिन अब तक वन विभाग ने इसको गंभीरता से नहीं लिया। इसको लेकर दुकानदारों में काफी रोष देखने को मिला। 
क्या कहते हैं जिम्मेदार
वन विभाग के डीएफओ नवीन शाक्य ने बताया कि टीम को मौके पर भेजा जा रहा है। 

Published : 
  • 21 March 2024, 2:18 PM IST

Related News

No related posts found.