महराजगंज: उत्पाती लंगूर के अनोखे कारनामे जारी, तीसरे दिन भरे बाजार में कर डाली ये हरकत

महराजगंज जनपद के मुख्य चौराहे पर पिछले तीन दिनों से एक लंगूर चर्चा का विषय बना हुआ है। अब तक नगर पालिका और वन विभाग की टीम ने कोई एक्शन नहीं लिया है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 March 2024, 2:24 PM IST
google-preferred

महराजगंजः नगर के मुख्य चौक के आसपास एक लंगूर पिछले तीन दिनों से अपने अनोखे कारनामे दिखा रहा है। मंगलवार को भी लंगूर नगर की कुछ दुकानों में घुस गया। बुधवार को भी लंगूर का उत्पात जारी रहा। मजे की बात तो यह है कि इसने कुछ ही दुकानें फिक्स कर रखी हैं, जिनमें यह घुस रहा है। लेकिन ट्राली चालक को छोड़कर किसी और लोगों को यह परेशान नहीं कर रहा है। 

आज फिर रही चर्चा
महराजगंज मुख्य चौराहे से फरेंदा जाने वाले मार्ग पर बुधवार को फिर यह लंगूर पहुंचा। पिछले तीन दिनों से इसने कपड़ा, पान, सैलून की दुकानें फिक्स कर रखी हैं, आज भी यह इन्हीं दुकानों पर पहुंचा। एक ट्राली चालक को करारे तमाचे जड़ दिए लेकिन अब तक कहीं से इसके द्वारा काटे जाने की शिकायत नहीं मिली है।

यह हैं नियम
डीएफओ नवीन शाक्य ने बताया कि शासनादेश के अनुसार लंगूर वन विभाग (Forest Department) के दायरे में आता है। जबकि बंदर की जिम्मेदारी नगर पालिका को निर्धारित की गई है।