डेढ़ घंटे दुकान में बंद रहा लंगूर, फिर भी नहीं पहुंची वन विभाग की टीम, दुकानदार आक्रोशित

डीएन संवाददाता

महराजगंज के मेन चौक पर पिछले डेढ़ माह से एक लंगूर का आंतक है। बुधवार को एक मौत होने के बाद भी गुरूवार को लंगूर का आतंक जारी रहा। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

दुकान में बंद लंगूर
दुकान में बंद लंगूर


महराजगंजः महराजगंज के मेन चौक पर पिछले डेढ़ माह से एक लंगूर का आंतक है। बुधवार को एक मौत होने के बाद भी गुरूवार को लंगूर का आतंक जारी रहा।

सुबह से सूचना देने के बाद जब वन विभाग की टीम नहीं पहुंची तो लोगों ने इसे एक दुकान में बंद कर डीएम, डीएफओ, पुलिस को इसकी जानकारी दी। करीब डेढ़ घंटे तक वन विभाग की

टीम का इंतजार करते रहे और बंदर दुकान में उत्पात मचाता रहा लेकिन टीम नहीं पहुंची।

डेढ़ घंटे बाद दुकान में छत के रास्ते शाम 5.15 बजे बंदर बाहर निकलकर उत्पात मचाने लगा।

दुकान के पास लगी भीड़ 

उसके आधा घंटे बाद वन विभाग के रेंजर एमपी सिंह पहुंचे लेकिन खुले में घूमने के कारण उन्हें बैरंग वापस लौटना पड़ा।

लेडिस सूट वियर के मालिक ने कहा कि प्रशासन के इस रवैए से कभी भी किसी की जान जा सकती है।

दुकानदारों के सूचित किए जाने के बाद भी टीम का न पहुंचना खेदजनक है। 










संबंधित समाचार