जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में भूस्खलन, एक की मौत
जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में मंगलवार को एक सड़क निर्माण स्थल पर भूस्खलन होने से एक श्रमिक की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
किश्तवाड़: जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में मंगलवार को एक सड़क निर्माण स्थल पर भूस्खलन होने से एक श्रमिक की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि कुछल गांव के रहने वाले अबिद हुसैन (25) और मुशरफ(23) चतरू इलाके के सुंबल में भूस्खलन की चपेट में आ गए।
अधिकारियों ने बताया कि भूस्खलन के तुरंत बाद बचाव अभियान चलाया गया और फंसे श्रमिकों को निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां हुसैन को मृत घोषित कर दिया गया।
डाइनामाइट न्यूज़ के ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.
हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो करें. हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करें