Lalu Yadav: इस खबर में पढ़ें अभी लालू यादव की कैसी है हालत? क्या कहा डाक्टरों ने, क्या कहा- तेजस्वी यादव ने

डीएन ब्यूरो

लालू प्रसाद यादव की सेहत लगातार बिगड़ती जा रही है। उन्हें अब एयर एंबुलेंस से दिल्ली लाया गया है। जहां उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को लाया गया दिल्ली एम्स
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को लाया गया दिल्ली एम्स


नई दिल्लीः राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही है। लालू प्रसाद यादव को दिल्ली एम्स के CNC के CCU में एडमिट किया गया है। 

यह भी पढ़ें: लालू यादव के स्वास्थ्य में लगातार गिरावट, इलाज के लिये दिल्ली AIIMS लाने की तैयारी, जानिये क्या है तकलीफ

यह भी पढ़ें | Lalu Yadav: दिल्ली AIIMS में भर्ती RJD प्रमुख लालू यादव की सेहत में सुधार, ICU से प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट

उन्हें एयर एंबुलेंस से दिल्ली लाया गया है। उन्होंने सांस लेने में तकलीफ हो रह थी। जांच के बाद पाया गया कि उन्हें निमोनिया है। कहा जा रहा है कि लालू यादव की उम्र ज्यादा होने की वजह से कॉम्प्लिकेशन ज्यादा है। इसलिए कार्डियोलोजिस्ट, lungs, kidney specialist की निगरानी में इलाज हो रहा है। शुक्रवार को ही पहले बेटी मीसा, फिर बेटे तेजस्वी और तेजप्रताप और पत्नी राबड़ी देवी भी लालू से मिलने रिम्स पहुंचे थे। तेजस्वी ने तभी कह दिया था कि उनके पिता की हालत ठीक नहीं है।

एयर एंबुलेंस से दिल्ली लाए गए लालू यादव

बता दें कि रांची के रिम्स प्रशासन द्वारा गठित आठ सदस्यीय मेडिकल बोर्ड ने लालू प्रसाद यादव को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली एम्स भेजने की सलाह दी। जिसके बाद जेल मैनुअल के तहत लालू यादव को दिल्ली ले जाने को लेकर सभी आवश्यक प्रक्रिया पूरी की गई। चारा घोटाला केस में दोषी लालू यादव निमोनिया की शिकायत के बाद से रांची के रिम्स में भर्ती थे।

यह भी पढ़ें | Lalu Yadav: लालू यादव के स्वास्थ्य में लगातार गिरावट, इलाज के लिये दिल्ली AIIMS लाने की तैयारी, जानिये क्या है तकलीफ

रिम्स में लालू से मिलने पहुंचा था उनका परिवार

तेजस्वी ने कहा कि लालू यादव के फेफड़ों में पानी जम गया है। उन्होंने कहा कि उन्हें निमोनिया हो गया है, जो इस उम्र में ठीक नहीं है। गुरुवार को लालू यादव गुरुवार को लालू यादव को सांस लेने में तकलीफ हुई थी, जांच के बाद पता चला है कि लालू निमोनिया से परेशान हैं। इसकी वजह से लालू का चेहरा फूल गया है।










संबंधित समाचार