Lakhimpur Kheri Violence Case: लखीमपुर हिंसा के आरोपी आशीष मिश्रा के भेजा गया जेल, सुप्रीम कोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने पर किया सरेंडर

लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। इस मामले के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा मोनू ने सुप्रीम कोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद खुद को सरेंडर कर दिया है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 24 April 2022, 7:16 PM IST
google-preferred

लखनऊ: पिछले साल गांधी जयंती के एक दिन बाद लखीमपुर खीरी में हिंसा के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा मोनू ने आज सरेंडर कर दिया। सुप्रीम कोर्ट ने आशीष मिश्रा मोनू की जमानत याचिका को खारिज कर दिया था। कोर्ट के इस फैसले के बाद से आशीष मिश्रा मोनू ने खुद को सरेंडर पर मजबूर हुए। 

बता दें कि लखीमपुर हिंसा के मामले में आशीष मिश्रा मोनू को इलाहाबाद हाई कोर्ट ने जमानत दी थी। जमानत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट याचिका दायर की गई। देश की शीर्ष अदालत ने मोनू की जमानत रद्द की। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने ये भी कहा कि मोनू एक हफ्ते अंदर सरेंडर खुद को सरेंडर करे। मोनू ने खुद को सीजेएम कोर्ट में सरेंडर किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। 

बता दें कि आशीष मिश्रा मोनू केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे है। पिछले साल गांधी जयंती के एक दिन बाद लखीमपुर खीरी में एक भीषण उपद्रव हुआ था, जिसमें चार किसानों सहित आठ लोगों की मौत हुई थी।

Published : 
  • 24 April 2022, 7:16 PM IST

Advertisement
Advertisement