Former MLA beaten to death: UP में भूमि विवाद को लेकर पूर्व MLA की पीट-पीटकर हत्या, बेटा जख्मी, पुलिस कटघरे में
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में जमीन विवाद के मामले के लेकर पूर्व विधायक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी। पढिये, डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट..
लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले में एक सनसनीखेज वारदात सामने आयी है। यहां से तीन बार विधायक रह चुके निर्वेंद्र कुमार मिश्र की कुछ दबंगों ने कथित रूप से पीट-पीटकर हत्या कर दी। जमीनी विवाद को लेकर हुई इश मारपीट में उनके बेटे को भी अधमरा कर दिया गया। पूर्व विधायक के घरवालों ने पुलिस पर हमलावरों से मिलीभगत का बड़ा आरोप लगाया है।
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: यूपी में फिर दरिंदगी, सामूहिक दुष्कर्म के बाद किशोरी की हत्या, शव को तेजाब से जलाया
एसपी का कहना है कि जमीनी विवाद में कहासुनी के दौरान पहुंचे पूर्व विधायक अचानक गिर पड़े। इसके बाद जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसके उलट पूर्व विधायक के परिजनों ने स्थानीय पुलिस पर हमलावरों को सह देने का आरोप लगाया। साथ ही कहा कि पुलिस हमलावरों को बचाकर यहां से अपने साथ ले गई।
जानकारी के मुताबिक यह घटना लखीमपुर खीरी के तहसील पलिया के त्रिकोलिया पढुआ की है। यहां भूमि विवाद के चलते निर्वेंद्र कुमार मिश्रा उर्फ मुन्ना और कुछ दबंगों के बीच कथित तौर पर कहासुनी हो गयी। दबंगों ने पूर्व विधायक और उसके बेटे की जमकर पिटाई कर दी। बताया जाता है कि बुरी तरह घायल मुन्ना को तत्काल अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी। डॉक्टरों ने उन्हें मृत करार दे दिया।
यह भी पढ़ें |
मुजफ्फरनगर: दिनदहाड़े 50 वर्षीय व्यक्ति की गोलियों से भूनकर हत्या
दबंगों की पिटाई से पूर्व विधायक निर्वेंद्र कुमार मिश्रा के बेटे को भी गहरी चोटें आई हैं। निर्वेंद्र कुमार मिश्रा निघासन विधान सभा सीट से दो बार निर्दलीय और एक बार समाजवादी पार्टी के टिकट पर विधायक रह चुके हैं।