LAC पर तनाव, भारत-चीन सेनाएं आमने-सामने, एयर चीफ और सेना प्रमुख ने लिया स्थिति का जायजा

डीएन ब्यूरो

भारत और चीन के बीच लद्दाख में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर तनावपूर्ण स्थित के बीच भारतीय सेना के दो शीर्ष अधिकारियों ने वहां पहुंचकर स्थित का जायजा लिया। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट

आर्मी चीफ एमएम नरवणे गुरुवार सुबह पहुंचे लद्दाख (फाइल फोटो)
आर्मी चीफ एमएम नरवणे गुरुवार सुबह पहुंचे लद्दाख (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: भारत और चीन के बीच लद्दाख में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर तनावपूर्ण स्थित के बीच भारतीय सेना के दो शीर्ष अधिकारियों ने वहां पहुंचकर स्थित का जायजा लिया। देश के वायु सेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने ईस्टर्न एयर बेस और सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने लद्दाख का दौरा किया। बताया जाता है कि एलएसी पर भारत-चीन की सेनाएं आमने-सामने है और तनाव की स्थिति लगातार बढती जा रही है। ऐसे में देश के दो सेना प्रमुखों का यह दौरा बेहद अहम माना जा रहा है।

वायु सेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया

एलएसी पर तनावपूर्ण हालत के बीच भारतीय वायुसेना की चीफ आरकेएस भदौरिया ने कल बुधवार को पूर्वी सेक्टर के प्रमुख एयरबेस का दौरा किया। यह एयरबेस फॉरवर्ड पोस्ट के बाहद पास बतायी जाती है। एयर फोर्स चीफ के दौरे के अगले दिन ही मलतब आज गुरूवार को भारतीय सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे लद्दाख पहुंचे हैं। जहां उन्होंने दक्षिण पैंगोंग और अन्य जगहों पर हालात का जायजा लिया।

वायुसेना चीफ आरकेएस भदौरिया बुधवार को पूर्वी वायु कमान की तैयारी का जायजा लेने गए थे। उन्होंने वहा वायु सेना की तैयारियों की समीक्षा की और एयरबेस पर तैनात एयर वॉरियर्स के साथ बातचीत भी की। उनका यह दौरा और एयर वॉरियर्स के साथ उनकी यह बातचीत बेहद अहम है। बताया जाता है कि चीन सीमा पर तनाव को लेकर वायुसेना ने अपनी ओर से सभी जरूरी तैयारियां कर ली हैं।

चीन के साथ बढते तनाव के बीच गुरूवार को सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे भी लद्दाख पहुंचे हैं। सेना प्रमुख ने वहां दक्षिण पैंगोंग समेत कई महत्वपूर्ण जगहों जायजा लिया और अफसरों से हालात की जानकारी ली। चीन के साथ जारी तनाव के बीच भारतीय सेना भी पूरी तैयारियों के साथ सीमा पर मुस्तैद है।

गौरतलब है कि चीनी सेना ने 29 अगस्त की रात से लेकर अब तक कम से कम तीन बार घुसपैठ की कोशिश कर चुकी है लेकिन भारतीय सेना ने हर बार उसकी कोशिशों को विफल किया। इससे चीनी सेना भी काफी आहत बतायी जा रही है। पैंगोंग झील के दक्षिणी तट पर चीन की नापाक हरकत को असफल करने के बाद उस इलाके के सभी 'स्‍ट्रैटीजिक पॉइंट्स' पर भारतीय सेना अपनी मजबूत पैठ बनाये हुए है। 
 










संबंधित समाचार