18वीं मंजिल से गिरा मजदूर 12वीं मंजिल पर फंसा, अस्पताल में मौत
जिले के थाना बिसरख क्षेत्र में एक निर्माणाधीन इमारत भवन में काम कर रहा एक मजदूर 18वीं मंजिल से गिर कर 12वीं मंजिल पर फंस गया और वहां से उतार कर अस्पताल ले जाने पर उसकी मौत हो गई। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नोएडा: जिले के थाना बिसरख क्षेत्र में एक निर्माणाधीन इमारत भवन में काम कर रहा एक मजदूर 18वीं मंजिल से गिर कर 12वीं मंजिल पर फंस गया और वहां से उतार कर अस्पताल ले जाने पर उसकी मौत हो गई।
थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने डाइनामाइट न्यूज़ को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बुधवार की शाम को राइस सिटी के पास निर्माणाधीन वर्मा हाइट्स नामक सोसाइटी में काम करते समय साकिर (35 वर्ष) 18 वीं मंजिल से गिरा और 12वीं मंजिल पर फंस गया।
यह भी पढ़ें |
Maharajganj: निजी अस्पताल की बड़ी लापरवाही, ऑपरेशन के दौरान प्रसूता की मौत, संचालक और डॉक्टर फरार
उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल के मालदा निवासी साकिर को वहां काम कर रहे लोगों ने उतारा और अस्पताल ले गए जहां उसकी मौत हो गई।
सिंह के अनुसार, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजन की शिकायत पर बिल्डर कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें |
Ballia News: बलिया में प्रसूता की मौत पर परिजनों ने जमकर काटा बवाल, अस्पताल छोड़कर चिकित्सक व स्टाफ फरार