

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में कृषि विभाग के प्रयासों की बदौलत लक्ष्य के सापेक्ष 108 फीसदी धान का बीज किसानों में वितरित कर प्रदेश में दूसरा हासिल किया है। पढिये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में कृषि विभाग के प्रयासों की बदौलत लक्ष्य के सापेक्ष 108 फीसदी धान का बीज किसानों में वितरित कर प्रदेश में दूसरा हासिल किया है।
पिछले साल जनपद ने धान बीज वितरण के मामले में पूरे प्रदेश में पहला स्थान किया था। किसानों को राजकीय कृषि बीज भण्डार केंद्र के माध्यम से 50 फीसदी अनुदान पर बीज मिला है। जनपद में करीब छह लाख किसान खेती करते हैं। इन किसानों को लाभ प्रदान कर आय बढाने के लिए सरकार विभिन्न सरकारी योजनाओं को संचालित करती है। (वार्ता)