कुशीनगर से लापता विवाहिता को बिहार में जलाकर मार डाला, राख लेकर लौटी पुलिस, जानिये पूरी वारदात

डीएन ब्यूरो

कुशीनगर जिले के पडरौना कोतवाली क्षेत्र के बेतिया गांव की विवाहिता को बिहार के सुगौली में जलाने की खबर सामने आई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

विवाहिता को जलाकर मार डाला (फाइल फोटो)
विवाहिता को जलाकर मार डाला (फाइल फोटो)


कुशीनगर: जिले के पडरौना कोतवाली क्षेत्र के बेतिया गांव की विवाहिता को बिहार के सुगौली में जलाने की खबर सामने आई है। मामला सामने आने पर इलाके में हड़कंप मच गया है। गायब विवाहिता को पुलिस और मायके वाले दो दिन से तलाश कर  रहे थे।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस जब बिहार के सुगौली पहुंची तो विवाहिता की लाश जल चुकी थी। पुलिस को केवल मौके से राख मिला। मृतक महिला की मां की तहरीर पर पुलिस ने छह लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।

अंजलि (फाइल फोटो)

पडरौना कोतवाली क्षेत्र के बेतिया निवासी विजय पटेल की शादी 23 जनवरी 2022 को जटहां बाजार थाना क्षेत्र के कटाई भरपुरवा निवासी गणेश पटेल की पुत्री अंजली (21) से हुई थी। 

उसके पति ने शुक्रवार की रात में मायके वालों को फोन कर उसकी मौत की सूचना दी थी। मायके वाले पहुंचे तो घर पर ताला बंद था। ससुराल वालों का फोन भी बंद था। तभी से अंजली और ससुरालवालों की तलाश की जा रही थी।

जानकारी के अनुसार सन्देह के आधार पर पुलिस ने गांव के ही एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की। युवक के बताने पर पुलिस बिहार के सुगौली पहुंची, जहां एक सुनसान जगह से जली चिता से साक्ष्य के तौर पर कुछ अवशेष एकत्र किए। 

मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया है कि अंजली को चोरी छिपे रविवार को जला दिया गया है, जबकि पुलिस जांच  रिपोर्ट आने के बाद पहचान की बात कह रही है। 

बताया जा रहा है कि पुलिस अवशेष डीएनए टेस्ट के लिए साथ ले गई है।

पुलिस ने मृतका की मां की तहरीर पर पति विजय पटेल, ससुर रामधन, सास गुड्डी देवी, देवर धनंजय, ननद निर्मला, ललिता सहित छह लोगो के खिलाफ दहेज हत्या, साक्ष्य मिटाने, मारपीट का मुकदमा दर्ज कर दिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

पडरौना कोतवाल सुशील शुक्ल ने बताया कि मृतका की मां की तहरीर पर छह लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। चिता की राख से मिले अवशेष को जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा, रिपोर्ट आने के बाद ही सही पहचान हो सकती है।










संबंधित समाचार