Kushinagar International Airport: कुशीनगर एयरपोर्ट का PM मोदी कल करेंगे उद्घाटन, अपने राष्टपति को लेकर इस देश से आयेगी पहली फ्लाइट
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल यानि बुधवार को उत्तर प्रदेश के तीसरे इंटरनेशनल एयरपोर्ट कुशीनगर को जनता को समर्पित करेंगे। इस मौके पर यहां पहली अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट भी आयेगी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल यानि बुधवार को महात्मा बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनगर में बनाये गये इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश का यह तीसरा जनता को मिल जायेगा। इस मौके पर कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहली इंटरनेशनल फ्लाइट भी लैंड करेगी, जो अपने देश के राष्ट्रपति को लेकर यहां पहुंचेगी। कुशीनगर एयरपोर्ट उद्घाटन समारोह के लिये सज-धजकर पूरी तरह तैयार हो चुका है। उद्घाटन अवसर पर पीएम मोदी के अलावा कई गणमान्य लोग भी शामिल रहेंगे।
कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के उद्घाटन के खास मौके पर पहली अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट श्रीलंका से आएगी, जिसमें वहां के राष्ट्रपति राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे के साथ सौ से अधिक बौद्ध भिक्षु और श्रीलंकाई प्रतिनिधिमंडल व अन्य गणमान्य लोग शामिल रहेंगे। ये सभी कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के उद्घाटन कार्यक्रम के भी गवाह बनेंगे।
यह भी पढ़ें |
Kushinagar Airport: कुशीनगर एयरपोर्ट लोकार्पण के लिये तैयार, CM योगी ने लिया जायजा, जानिये इस हवाई अड्डे की खास बातें
कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के उद्घाटन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अलावा उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित कुछ सांसद और विधायक भी उपस्थिति रहेंगे।
इस खास मौके पर बुधवार को कोलंबो से 125 गणमान्य व्यक्तियों व बौद्ध भिक्षुओं को लेकर पहली उड़ान यहां पर उतरेगी। इसके लिये यहां सारी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है। यह हवाई अड्डा उत्तर प्रदेश में पर्यटन और विकास को बढ़ावा देने में मील का पत्थर साबित होगा।
यह भी पढ़ें |
Kushinagar Airport: पीएम मोदी ने कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का किया उद्घाटन, जानिये इससे जुड़ी कुछ खास बातें
बता दें कि कुशीनगर के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा में 3200 मीटर लंबा रनवे है। यहां 21 किमीं बाउंड्रीवाल, एप्रन तथा फायर बिल्डिंग बनी है। उत्तर प्रदेश में लखनऊ व वाराणसी के बाद कुशीनगर तीसरा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा हो जाएगा। यह उत्तर प्रदेश के लिये बड़ा तोहफा माना जा रहा है।