कुशीनगर: सीएम योगी ने किया कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि का शिलान्यास, जानिए इसकी खास बातें

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुशीनगर में प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का शिलान्यास किया । पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 10 March 2024, 6:49 PM IST
google-preferred

कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कुशीनगर गौतम बुद्ध कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का भूमिपूजन कर शिलान्यास किया। इस दौरान सीएम योगी ने कुशीनगर की जनता को 2134 करोड़ की लागत से 483 परियोजनाओं का सौगात दी।

यह भी पढ़ें: कृषि विश्वविद्यालय के निर्माण से क्षेत्र का होगा चहुंमुखी विकास, युवाओं को मिलेगा रोजगार 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सीएम योगी महात्मा बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली पहुंचे जहां उन्होंने महात्मा बुद्ध कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की आधारशिला रखी। इस अवसर पर यहां विभिन्न विभागों के स्टाल और प्रदर्शनी भी सजाई गई है।

सीएम योगी ने इस दौरान कृषि योजनाओं से लाभान्वित प्रगतिशील किसानों को सम्मानित भी किया गया।

यह भी पढ़ें: योगी ने की शिव आराधना, प्रदेशवासियों के सुखमय जीवन की प्रार्थना 

इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर भूमि पूजन में सीएम के साथ कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, कृषि राज्य मंत्री बलदेव औलख सहित सांसद विजय दुबे भी मौजूद थे।

Published : 
  • 10 March 2024, 6:49 PM IST

Advertisement
Advertisement