

अब जल्द ही कुशीनगर से अंतरराष्ट्रीय उड़ाने भरी जाएंगी। यूपी सरकार ने इसके लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
कुशीनगरः रविवार को कसया क्षेत्र के अहिरौली राय गांव में जन आरोग्य मेला, पोषण मिशन और महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सीएम योगी बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थें। कार्यक्रम में उन्होनें कहा कि कुशीनगर को अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ेंः Good News-अब प्रयागराज से पुणे तक का सफर हुआ आसान, लगेंगे सिर्फ ढाई घंटे
जल्द ही यहां से म्यामार, बैकॉक, सिंगापुर, भैरहवा, काठमांडू आदि के लिए उड़ान शुरू कर दी जाएगी। योगी ने रविवार को कहा कि सिविल टर्मिनल और बाउंड्रीवाल का काम अंतिम चरण में है। फोरलेन से हवाई अड्डे को जोड़ने के लिए 21 करोड़ रुपए जारी हो चुके है। काम खत्म होते ही एयरपोर्ट की सेवाएं जल्द शुरू कर दी जाएंगी।
इसके साथ ही उन्होनें कहा की बीस साल से एयरपोर्ट का काम ठप था, मगर किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया। काम शुरू होते ही लोगों की इस पर आपत्ति होने लगी।