Kushinagar Accident: अज्ञात वाहन की टक्कर से तीन युवकों की मौत, परिवारों में मची चीख-पुकार

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन युवकों की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 5 January 2025, 10:58 AM IST
google-preferred

कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के हनुमानगंज थाना क्षेत्र के नरकहवा मोड़ पर शुक्रवार रात को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन युवकों की मौत हो गई। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी, जिसमें दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरे युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

मृतकों की पहचान

मृतकों की पहचान संजीव और आनंद के रूप में हुई है, जो बेलवानिया गांव के निवासी थे। उनके साथ सूरज नामक युवक भी गंभीर रूप से घायल हुआ था। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने सूरज को जिला अस्पताल रेफर किया, लेकिन आधी रात को उसने भी दम तोड़ दिया।

घटना से गांव में शोक का माहौल

इस घटना ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया है। मृतकों के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव वालों ने सड़क सुरक्षा और अज्ञात वाहन के चालक को पकड़ने की मांग की है।

पुलिस जांच में जुटी

पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि टक्कर मारने वाले वाहन का पता लगाने के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद ली जाएगी।

सड़क हादसों पर चिंता

यह हादसा एक बार फिर जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े करता है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस क्षेत्र में यातायात नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाए और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: 
 

 

Published : 
  • 5 January 2025, 10:58 AM IST

Advertisement
Advertisement