Kundli Border: दिल्ली से पानीपत जाने वालों को बड़ी राहत, एक साल बाद खुला कुंडली बॉर्डर

दिल्ली से पानीपत जाने वाले वाहन चालकों के लिए रविवार को बड़ी राहत की खबर सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 March 2025, 11:23 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: एक साल बाद कुंडली बॉर्डर रविवार को खोल दिया गया है। इससे दिल्ली से पानीपत जाने वाले वाहन चालकों को बड़ी राहत मिली है। दिल्ली से पानीपत जाने वाली सभी लेन खुलने के बाद आज से वाहन फर्राटा भर रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पानीपत से दिल्ली की एक लेन में कुछ मलबा बचा है, इसे भी दोपहर तक खाली कर हाईवे को खोल दिया जाएगा। कहीं-कहीं जर्जर हिस्से पर पैच लगाए जा रहे हैं।

कुंडली बॉर्डर खुला

जानकारी के अनुसार एक साल से हाईवे सिर्फ एक-एक लेन ही खुली थी, इससे रोजाना वाहन चालकों को जाम में फंसना पड़ता था। लेकिन अब दोनों फ्लाईओवरों को पूरी तरह से खोल दिया गया है और यातायात सुचारु रूप से गुजर रहा है। 

शनिवार शाम तक दिल्ली से पानीपत जाने वाली सड़क की दोनों लेन से कंक्रीट के बैरिकेड्स को तोड़कर पूरी तरह से साफ किया जा चुका था। इस सड़क की सफाई की जा रही थी।

बता दें कि कुंडली बॉर्डर खुलने से हाईवे से गुजरने वाले करीब दो लाख वाहनों को जाम से राहत मिल जाएगी। नेशनल हाईवे-44 पर कुंडली में किसान आंदोलन के चलते पिछले एक साल से कंक्रीट के बैरिकेड्स लगे हुए थे।

दो दिन में दिल्ली फ्लाईओवर पर सीमेंट बैरिकेड्स, पत्थर व लोहे के अवरोधकों को हटाने का कार्य तेजी किया गया। हाईवे पर फ्लाईओवरों की बंद पड़ी दोनों साइड की सड़कों के दोबारा खुलने से यात्रियों, व्यापारियों और स्थानीय निवासियों ने राहत की सांस ली।