

शशांक चतुर्वेदी के डायरेक्शन में सस्पेंस-थ्रिलर से भरी फिल्म ‘दो पत्ती’ का धमाकेदार ट्रेलर जारी कर दिया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मुंबई: काजोल (Kajol), कृति सेनन (Kriti Sanon) और शाहीर शेख (Shaheer Sheikh) स्टारर फिल्म 'दो पत्ती' (Do Patti) का ट्रेलर सोमवार को रिलीज हो गया है। शशांक चतुर्वेदी (Shashank Chaturvedi) के निर्देशन में बनी यह फिल्म दो जुड़वां बहनों के एक डार्क सीक्रेट पर आधारित है, जो उनकी जिंदगी में एक बुरा मोड़ लेकर आता है। फिल्म का ट्रेलर सस्पेंस और थ्रिलर से भरा पड़ा है।
कृति सेनन ने शेयर किया ट्रेलर
कृति सेनन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर 'दो पत्ती' फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, एक प्रोड्यूसर के रूप में मेरी पहली फिल्म, डबल रोल के साथ मेरी पहली फिल्म.. मेरी सबसे चुनौतीपूर्ण भूमिकाओं में से एक..इस तितली की कथा है बहुत खास है। ट्विस्ट, टर्न, राइवरी, प्यार, चोट और एक महत्वपूर्ण सब्जेक्ट.. आप सभी के फिल्म देखने का इंतजार नहीं कर सकता.. फिलहाल ट्रेलर कैसा लगा??
My first as a producer!
My first with a double role.. one of my most challenging roles.. This butterfly’s kattha is too special..
Twists, turns, rivalry, love, hurt and an important subject that the entire team feels strongly for.. #DoPattiOnNetflix pic.twitter.com/SrrBOYruxP— Kriti Sanon (@kritisanon) October 14, 2024
इस तारीख को होगी रिलीज
मनाली में सेट की गई इस फिल्म में कृति सेनन डबल रोल (Double Role) प्ले करती हुई नजर आएंगी। वहीं, काजोल इसमें पुलिस का किरदार (Police Character) निभा रही है। बता दें कि फिल्म 25 अक्टूबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
बतौर निर्माता बॉलीवुड में कृति का डेब्यू
कृति सेनन के लिए यह फिल्म बहुत ही खास होने वाली है, क्योंकि उन्होंने इस फिल्म के जरिए बतौर निर्माता बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की है। फिल्म ‘दो पत्ती’ कृति के होम प्रोडक्शन ‘ब्लू बटरफ्लाई फिल्म्स’ की पहली फिल्म है।
अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं।
https://www.yuvadynamite.com/