Krishna Janmashtami: देश भर में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम, मंदिरों में रौनक, मथुरा में निकली कान्हा की भव्य शोभा यात्रा
देश भर में आज कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार धूम धाम से मनाय जा रहा है। मथुरा में भगवान कृष्ण की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। मंदिरों में रौनक और श्रद्धालुओं में भारी उत्साह है। पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: देश भर में आज कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार धूम धाम से मनाया जा रहा है। मंदिरों में रौनक और श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है। मथुरा में भगवान कृष्ण की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। देश के अन्य स्थानों और मंदिरों में कृष्ण जन्मोत्सव की शानदार तैयारियां की गई है। हालांकि कोरोना के कारण इस बार भी उस तरह के आयोजन नहीं हो रहे हैं, जैसा आमतौर पर पहले किया जाता रहा है लेकिन इसके बावजूद भी लोगों में भारी उत्साह है।
उत्तर प्रदेश के मथुरा में जन्माष्टमी के मौके पर श्रद्धालुओं ने शोभा यात्रा निकाली गई। मथुरा के कृष्ण जन्मस्थान का एक शानदार वीडियो समने आया है। वहां श्रद्धालु दर्शन करने पहुंच रहे हैं। सीएम योगी भी आज मथुरा आएंगे औऱ भगवान कृष्ण के दर्शन करेंगे।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: जन्माष्टमी पर कृष्णमय हुई सांझ, मंदिरों में सजी कन्हैया की मनमोहक झांकियां
राजधानी दिल्ली में भी जन्माष्टमी के उपलक्ष्य पर सभी मंदिरों को सजाया गया है। कई जगहों पर कोरोना के कारण कृष्ण जन्माष्टमी का ऑनलाइन प्रसारण करने के इंतजाम किये गये हैं, ताकि भीड़ और कोरोना के जोखिम से बचा जा सके।
यह भी पढ़ें |
Janmashtami: देशभर में धूमधाम से मनायी जा रही जन्माष्टमी
जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में इस्कॉन मंदिर में श्रद्धालुओं को अंदर आने की अनुमति नहीं दी गई। इस दौरान श्रद्धालुओं ने मंदिर के बाहर खड़े होकर ही दर्शन किए। एक श्रद्धालु ने बताया, "कोविड के कारण अंदर नहीं जाने दे रहे हैं। अब मैं यहां से वापस घर जा रहा हूं।"
जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में राजधानी दिल्ली के बिरला मंदिर में लोग पूजा कर रहे हैं लेकिन सोशल डिस्टेंशिंग और कोरोना प्रोटोकाल का खास ध्यान रखा जा रहा है।