Jamia Millia Islamia: वार्षिक दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे कोविंद और निशंक

जामिया मिल्लिया इस्लामिया के 30 अक्टूबर को होने जा रहे वार्षिक दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद मुख्य अतिथि होंगे जबकि मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक विशिष्ट अतिथि होंगे।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 October 2019, 6:28 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के 30 अक्टूबर को होने जा रहे वार्षिक दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद मुख्य अतिथि होंगे जबकि मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक विशिष्ट अतिथि होंगे। कोविंद विश्वविद्यालय के विज़िटर के रूप में दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे।

यह भी पढ़ेंः Assembly Election Result 2019 में हरियाणा में BJP और Congress के बीच कड़ी कांटे की टक्कर

मणिपुर की राज्यपाल और जामिया की चांसलर डाॅ. नजमा हेपतुल्ला इस समारोह की अध्यक्षता करेंगी। इसमें वर्ष 2017 और 2018 में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों को डिग्रियां और डिप्लोमा प्रदान किए जाएंगे। पुलिस ने बताया कि हेलीकॉप्टर बाड़मेर के बायतू क्षेत्र में चिडिया गांव के पास उतारा गया। (वार्ता)