West Bengal: ममता मंत्रिमंडल से बर्खास्त पार्थ चटर्जी का बयान आया सामने, जानिये क्या बोले

तृणमूल कांग्रेस के सभी पदों से हटाए जाने और मंत्रिमंडल से बर्खास्त किये जाने के एक दिन बाद पार्थ चटर्जी ने शुक्रवार को कहा कि उनके विरुद्ध साजिश की जा रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 29 July 2022, 5:23 PM IST
google-preferred

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस के सभी पदों से हटाए जाने और मंत्रिमंडल से बर्खास्त किये जाने के एक दिन बाद पार्थ चटर्जी ने शुक्रवार को कहा कि उनके विरुद्ध साजिश की जा रही है। चटर्जी (69) को स्कूल भर्ती घोटाला के संबंध में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार किया था।

यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में पार्थ चटर्जी की कैबिनेट मंत्री समेत सभी पदों से छुट्टी, बैठक के बाद ममता सरकार का बड़ा एक्शन

 

उन्हें आज चिकित्सीय परीक्षण के लिए शहर के दक्षिण में स्थित जोका क्षेत्र में ईएसआई अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल के बाहर एक वाहन से उतरते समय उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि उन्हें ‘साजिश का शिकार’ बनाया जा रहा है।

 

बाद में अस्पताल से निकलने के दौरान उन्होंने यह भी कहा कि समय बताएगा कि तृणमूल कांग्रेस ने उनके विरुद्ध जो कार्रवाई की वह उचित थी या नहीं। गिरफ्तारी से पहले चटर्जी के पास औद्योगिक और संसदीय मामलों का विभाग था।

यह भी पढ़ें: अर्पिता मुखर्जी के ठिकानों से अब तक 28.90 करोड़ बरामद, पार्थ चटर्जी को हटाने की मांग, जानिये ये बड़े अपडेट

उनके शिक्षा मंत्री रहते कथित घोटाला हुआ था जिसकी जांच के दौरान चटर्जी की करीबी सहायक अर्पिता मुखर्जी के ठिकानों से करोड़ों रुपये की नकदी बरामद हुई। केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार शाम को चिनार पार्क इलाके में स्थित मुखर्जी के तीसरे अपार्टमेंट पर छापेमारी की थी।

मुखर्जी को एक अलग कार में जांच के लिये ईएसआई अस्पताल ले जाया गया।

ईडी सूत्रों के अनुसार, चटर्जी और मुखर्जी से एजेंसी के सीजीओ कॉम्प्लेक्स में पूछताछ की जा रही है। (भाषा)

Published : 
  • 29 July 2022, 5:23 PM IST

Related News

No related posts found.