West Bengal: अर्पिता मुखर्जी के ठिकानों से अब तक 28.90 करोड़ बरामद, पार्थ चटर्जी को हटाने की मांग, जानिये ये बड़े अपडेट

ममता बमर्जी सरकार ने कैबिनेट मंत्री पार्थ चटर्जी की सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के ठिकानों से ईडी को अब तक कुल 28.90 करोड़ रुपए मिल चुके है। इसके अलावा भारी मात्रा में गहने भी बरामद किये गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 28 July 2022, 11:16 AM IST
google-preferred

कोलकाता: ममता बनर्जी सरकार के कैबिनेट मंत्री पार्थ चटर्जी की सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी में अब तक कुल 28.90 करोड़ रुपए मिल चुके है। अर्पिता मुखर्जी के बेलघरिया स्थित दूसरे फ्लैट से 27.9 करोड़ कैश बरामद किये गये। इसके अलावा 5 किलो सोना समेत 4.31 करोड़ के गहने भी बरामद हुए है।

अर्पिता मुखर्जी के ठिकानों से करोंड़ो की धनराशि मिलने के बाद टीएमसी में मतभेद उभरते जा रहे हैं। बता दें कि अर्पिता मुखर्जी पार्थ चटर्जी की सहयोगी मानी जाती हैं। अर्पिता मुखर्जी के ठिकानों पर ईडी की कार्रवाई के बाद से ही पार्थ चटर्जी को कैबिनेट से हटाने की मांग तेज हो गई है।

इस मामले में TMC के प्रवक्ता कुणाल घोष का कहना है कि पार्थ चटर्जी को तुरंत मंत्रालय और पार्टी के सभी पदों से हटाया जाना चाहिए। उन्होंने ये भी कहा कि अगर पार्टी को लगता है कि मेरा ये बयान गलत है तो उन्हें मुझे पार्टी से हटाने का पूरा अधिकार है। लेकिन मैं हमेशा टीएमसी का सिपाही रहूंगा।

अर्पिता के दो ठिकानों से ED को करोड़ों रूपए का पहाड़ मिल चुका है। अर्पिता के ठीकाने से मिले कैश को गिनने में ईडी की टीम को करीब 10 घंटे का समय लगा। चौंकाने वाली बात ये है कि अर्पिता ने ये पैसा फ्लैट के टॉयलेट में छिपा रखा था।

हाल ही में ईडी ने टीचर भर्ती घोटाले मामले में ममता सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार किया था। इसके बाद पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के फ्लैट पर ईडी रेड पड़ी।

पांच दिन पहले ही ईडी को अर्पिता के फ्लैट से 21 करोड़ कैश और तमाम कीमती सामान मिले थे। जिसके बाद 23 जुलाई को ईडी ने अर्पिता को गिरफ्तार कर लिया। 

Published : 
  • 28 July 2022, 11:16 AM IST