सिग्नल प्रणाली में तकनीकी खराबी के कारण उपनगरीय ट्रेन सेवाएं हुईं प्रभावित, जानिये ताजा अपडेट

पूर्वी रेलवे के सियालदह-नैहाटी और नैहाटी-बंदेल रेल खंड पर सोमवार को सुबह ‘सिग्नल प्रणाली’ में तकनीकी खराबी आने के कारण उपनगरीय ट्रेन सेवाएं प्रभावित रहीं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 May 2023, 1:55 PM IST
google-preferred

कोलकाता: पूर्वी रेलवे के सियालदह-नैहाटी और नैहाटी-बंदेल रेल खंड पर सोमवार को सुबह 'सिग्नल प्रणाली' में तकनीकी खराबी आने के कारण उपनगरीय ट्रेन सेवाएं प्रभावित रहीं। 

पूर्वी रेलवे के प्रवक्ता कौशिक मित्रा ने बताया कि पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के नैहाटी में सुबह करीब छह बजे 'सिग्नल प्रणाली' में तकनीकी खराबी का पता चला और सुबह आठ बजकर 50 मिनट पर इस खराबी को आंशिक रूप से ठीक कर दिया गया।

सप्ताह के पहले ही दिन ट्रेन सेवा बाधित होने से काम पर जाने वाले कई लोगों को असुविधा हुई।

मित्रा ने बताया कि तकनीकी खराबी के कारण लंबी दूरी की सात और 20 ईएमयू लोकल ट्रेनें भी प्रभावित हुई हैं।

अधिकारी ने बताया कि रेल सेवा को पूरी तरह से बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Published : 

No related posts found.