JP Nadda In West Bengal: जानिये बंगाल में जेपी नड्डा की रैली की कुछ खास बातें, बोले- दीदी ने किया अन्याय
बंगाल में जल्द ही विधानसभा चुनाव की घोषणा वाली है। ऐसे में वहां का राजनीतिक तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज नौदीप से से पार्टी की परिवर्तन यात्रा की शुरूआत की और रैली को संबोधित किया। जानिये इससे जुड़े अपडेट

कोलकता: बंगाल में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहे हैं, वहां का राजनीतिक तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज नौदीप से भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा की शुरूआत की और इससे पहले मालदा में किसानों के साथ खिचड़ी भोज में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कई कार्यक्रमों में शिरकत की और रैलियों को भी संबोधित किया। वहीं अब 11 फरवरी से अमित शाह कूच विहार से यात्रा निकालेंगे। जानिये, जेपी नड्डा की रैली की आज की कुछ खास बातें

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को पहले मालदा के शाहपुर गांव पहुंचे, जहां उन्होंने 3,000 से ज्यादा किसानों के साथ खिचड़ी भोज में हिस्सा लिया। मालदा के बाद बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा नौदीप पहुंचे। नड्डा ने नौदीप में बीजेपी की परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाई। हाल ही में टीएमसी से बीजेपी में शामिल हुए राजीव बनर्जी ने कहा कि जिन लोगों ने परिवर्तन से डर लग रहा है, वैसे ही लोग परिवर्तन यात्रा को रोकने पर तुले हुए हैं।
यह भी पढ़ें |
Assembly Elections: बंगाल और असम में दूसरे चरण की वोटिंग के लिये कड़ी सुरक्षा, नंदीग्राम में हेलीकॉप्टर से निगरानी

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नौदीप में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल तो ईस्ट पाकिस्तान में चला जाता लेकिन इसे श्याम प्रसाद मुखर्जी ने बचा लिया। उन्होंने कहा कि टीएमसी ने यहां भ्रष्टाचार को संस्थागत बना दिया गया, प्रशासन का राजनीतिकरण कर दिया और पुलिस के साथ साथ उसका इस्तेमाल क्रिमिनल एक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए किया गया।

नौदीप से पहले मालदा में दौरान किसानों को संबोधित करते हुए नड्डा ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ममता सरकार ने बंगाल के लाखों किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभ से वंचित कर अन्याय किया है। दीदी ने किसानों के साथ बड़ा अन्याय किया। इसलिये इस बार बंगाल के लोगों ने दीदी को बाय-बाय करने का मन बना लिया है।
यह भी पढ़ें |
Kolkata Clash: जानिये कैसे हुआ बंगाल में बड़ा बवाल.. भाजपा-पुलिस में भिड़ंत, लाठीचार्ज-पत्थरबाजी में कई घायल

नड्डा ने कहा कि आज जब बंगाल के करीब 25 लाख किसानों ने केंद्र सरकार को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए अर्जी भेजी, तो ममता जी कहती हैं कि मैं भी योजना लागू करूंगी। ममता जी अब चुनाव आ गए हैं। अब पछताए होत क्या, जब चिड़िया चुग गई खेत।
उन्होंने कहा कि अब भाजपा की सरकार बंगाल में बनते ही यहां के किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिलाया जाएगा। मालदा में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की रैली में भारी भीड़ उमड़ी। जिस रूट से जेपी नड्डा की यात्रा निकल रही है वो लोगों से अटा पड़ा रहा।