Sports: लंबे समय बाद मैदान में उतरे कोहली ने बताया कैसा रहा अनुभव

आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के कप्तान विराट कोहली ने पांच महीने बाद नेट्स पर प्रैक्टिस करने का अपना एक्सपिरियंस शेयर किया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 August 2020, 6:00 PM IST
google-preferred

दुबईः कोरोना के कारण खेस गतिविधियां भी लंबे समय से बंद थी। अब लंबे समय बाद खिलाड़ी भी मैदान की तरफ जा रहे हैं। ऐसे में इस साल सितंबर में आईपीएल की घोषणा कर दी गई है। जिसके लिए खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के घर जल्द आने वाली हैं खुशियां, पोस्ट शेयर कर दी खुशखबरी

इस दौरान आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के कप्तान विराट कोहली ने पांच महीने बाद नेट्स पर अभ्यास करने का अपना अनुभव शेयर किया है। उन्होंने बताया की-आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि टीम का पहला नेट सत्र उम्मीद से कहीं बेहतर रहा। उन्होंने साथ ही कहा कि वह थोड़े डर गए थे।

सब्सक्राइब करें हमारा टेलीग्राम चैनल

बेंगलुरु टीम दुबई में आईसीसी अकादमी में अभ्यास कर रही है। बेंगलुरु और टीम इंडिया के कप्तान विराट लगभग छह महीनों में पहली बार नेट में उतरे और अभ्यास सत्र से काफी संतुष्ट नजर आये।