CLAT Exam Date: जानें किस दिन है क्लैट की परीक्षा, तैयारी के समय इन बातों का रखें ध्यान
कंसॉर्टियम ऑफ एनएलयू ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट 2021 की तारीख बदल दी है। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2021 के कारण क्लैट 2021 की तारीख बदली जा रही है। देखें पूरा शेड्यूल
नई दिल्लीः कंसॉर्टियम ऑफ एनएलयू ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट 2021 की तारीख बदल दी है। पहले ये एग्जाम 9 मई को होने वाली थी, पर सीबीएसई बोर्ड के कारण परीक्षा की तारीख बदल दी गई है।
यह भी पढ़ें |
CLAT Admit Card 2021: पढ़िए क्लैट अभ्यर्थियों से जुड़ी ये बड़ी खबर, इस तरह डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
अब क्लैट 2021 का आयोजन 13 जून 2021 को दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक किया जाएगा। उम्मीदवार 31 मार्च 2021 तक अप्लाई कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया क्लैट की वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in के जरिए पूरी करनी है।
यह भी पढ़ें |
यूपीएससी ने घोषित किए सिविल सेवा मुख्य परीक्षा-2016 के परिणाम
क्लैट की परीक्षा में 150 प्रश्न पूछे जाते हैं, जिन्हें हल करने के लिए 2 घंटे का समय प्रदान किया जाता है। इसमें इंग्लिश लैंग्वेज, लीगल रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस, लॉजिकल रीजनिंग व क्वांटिटेटिव ऐप्टीट्यूड विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं। इस एग्जाम में गलत उत्तर पर निगेटिव मार्किंग भी होती है।