जानिये बिम्सटेक को सीमा-मुक्त व्यापक पर्यटन को लेकर क्या बोले श्रीलंकाई राष्ट्रपति

श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने बंगाल की खाड़ी स्थित देशों के मंच बिम्सटेक को पर्यटन के लिहाज से एक सीमा-मुक्त क्षेत्र बनाने का सुझाव दिया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 7 July 2023, 4:00 PM IST
google-preferred

कोलंबो: श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने बंगाल की खाड़ी स्थित देशों के मंच बिम्सटेक को पर्यटन के लिहाज से एक सीमा-मुक्त क्षेत्र बनाने का सुझाव दिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, विक्रमसिंघे ने बृहस्पतिवार को भारतीय ट्रैवल एजेंट संघ (टीएएआई) के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बंगाल की खाड़ी स्थित सात देशों के बहु-क्षेत्रीय तकनीकी एवं आर्थिक सहयोग मंच बिम्सटेक को पर्यटन का एक सीमा-मुक्त क्षेत्र बना दिया जाना चाहिए।

बिम्सटेक में भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश, म्यांमा, थाईलैंड, नेपाल और भूटान शामिल हैं।

उन्होंने कहा, 'आने वाले 10 वर्षों में लोगों की प्रति व्यक्ति आय बढ़ने से पर्यटन गतिविधियां बढ़ेंगी। इसके लिए हमें अपनी संपर्क सुविधाओं को भी तैयार करना होगा।'

विक्रमसिंघे ने कहा, 'मेरा सुझाव है कि समूचे बिम्सटेक को ही क्यों नहीं एक व्यापक पर्यटन क्षेत्र बना दिया जाए। हम बिम्सटेक को खोलते क्यों नहीं हैं? हम बंगाल की खाड़ी का इस्तेमाल समुद्रा सफर के लिए क्यों नहीं करते?'

उन्होंने कहा कि बिम्सटेक को खोलने से यह बाहर से यहां आने वाले किसी भी सैलानी के लिए एक सीमा-मुक्त व्यापक पर्यटन क्षेत्र बन जाएगा।

Published : 
  • 7 July 2023, 4:00 PM IST

Advertisement
Advertisement