ChakkaJam: जानें दिल्ली पुलिस ने क्या क्या उपाय किये हैं किसानों के चक्का जाम से निपटने के लिए

डीएन ब्यूरो

नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान आज देशव्यापी चक्का जाम करने की तैयारी में हैं। प्रदर्शनकारियों ने दोपहर 12 बजे से दोपहर तीन बजे तक चक्का जाम की घोषणा की है। देखें दिल्ली पुलिस की तैयारी चक्का जाम से निपटने के लिए डाइनामाइट न्यूज़ पर

पलवल में कड़ी सुरक्षा

किसान संगठनों ने आज देशभर में चक्का जाम का आह्वान किया है। इसके मद्देनज़र पलवल में सुरक्षा कड़ी की गई है।

शाहजहांपुर बॉर्डर पर बड़ी संख्या में सुरक्षाबल तैनात

किसान संगठनों द्वारा देशभर में आज चक्का जाम के आह्वान को देखते हुए शाहजहांपुर बॉर्डर (दिल्ली-राजस्थान बॉर्डर) पर बड़ी संख्या में सुरक्षाबल तैनात हैं। किसान संगठन देशभर में आज दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक चक्का जाम करेंगे।

ITO पर भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात

किसान संगठनों ने आज देशभर में चक्का जाम का आह्वान किया है। इसको देखते हुए दिल्ली के ITO पर भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात किया गया है।

मंडी हाउस, आईटीओ और दिल्ली गेट के प्रवेश और निकास द्वार बंद

मंडी हाउस, आईटीओ और दिल्ली गेट के प्रवेश और निकास द्वार बंद हैं। विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन के प्रवेश और निकास द्वार भी बंद हैं दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने इसकी जानकारी दी है।

ड्रोन से रखी जा रही नजर

किसान संगठनों ने आज देशभर में चक्का जाम का आह्वान किया है। इसके मद्देनज़र लोनी बॉर्डर पर भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात किया गया है।








संबंधित समाचार