जानिये क्या है कोटक महिंद्रा बैंक के सीईओ का उत्तराधिकार का मामला, पढ़िये ये रिपोर्ट
निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक ने सोमवार को कहा कि उसे अपने मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) के उत्तराधिकार के संबंध में भारतीय रिजर्व बैंक से कोई सूचना नहीं मिली है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
मुंबई: निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक ने सोमवार को कहा कि उसे अपने मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) के उत्तराधिकार के संबंध में भारतीय रिजर्व बैंक से कोई सूचना नहीं मिली है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, बैंक के वर्तमान सीईओ उदय कोटक का कार्यकाल इस साल दिसंबर में खत्म हो रहा है। सीईओ के कार्यकाल को सीमित करने के आरबीआई के नए नियमों के अनुसार वह आगे पद पर बने नहीं रह सकते हैं।
यह भी पढ़ें |
रिजर्व बैंक ने बढ़ाई ब्याज दरें, घर एवं वाहन ऋण हो सकते हैं महँगे
कोटक ने कहा है कि वह बैंक में एक गैर-कार्यकारी बोर्ड सदस्य के रूप में बने रहेंगे। उनके पास बैंक में 26 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
बैंक ने एक बयान में कहा, ''...सीईओ के उत्तराधिकार के बारे में आरबीआई की ओर से कोटक महिंद्रा बैंक या उसके बोर्ड सदस्यों को कोई औपचारिक या अनौपचारिक सूचना नहीं दी गई है।''
यह भी पढ़ें |
क्या AI के आने से कम हो जाएंगी नौकरियां?, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
इससे पहले एक मीडियो रिपोर्ट में कहा गया था कि नियामक ने बैंक को किसी बाहरी व्यक्ति को उत्तराधिकारी के रूप में नियुक्त करने की सलाह दी है।
बैंक ने कहा कि उसे बीमा शाखाओं में हिस्सेदारी के मुद्दे पर आरबीआई सहित अन्य नियामकों से मंजूरी मिल गई है, और इस बारे में भी उसे नियामक से कोई अन्य सूचना नहीं मिली है।