जानिये ताइवान के साथ व्यापार और निवेश को लेकर क्या है भारत की नीति

डीएन ब्यूरो

भारत ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह व्यापार और निवेश समेत अनेक क्षेत्रों में ताइवान के साथ साझेदारी को बढ़ावा देता है और मुंबई में एक आर्थिक एवं सांस्कृतिक केंद्र खोलने के ताइपे के फैसले को इसी संदर्भ में देखा जाना चाहिए। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नयी दिल्ली: भारत ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह व्यापार और निवेश समेत अनेक क्षेत्रों में ताइवान के साथ साझेदारी को बढ़ावा देता है और मुंबई में एक आर्थिक एवं सांस्कृतिक केंद्र खोलने के ताइपे के फैसले को इसी संदर्भ में देखा जाना चाहिए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने यह बात कही। एक दिन पहले ही ताइवान की सरकार ने घोषणा की थी कि वह दोनों पक्षों के बीच समग्र सहयोग को विस्तार देने के व्यापक उद्देश्य के अनुरूप मुंबई में ‘ताइपे आर्थिक और सांस्कृतिक केंद्र’ (टीईसीसी) खोलेगी।

बागची ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा, ‘‘ताइवान पर हमारी नीति स्पष्ट और सतत है। सरकार व्यापार, निवेश, पर्यटन, संस्कृति, शिक्षा और जनता के बीच संपर्कों एवं आदान-प्रदान जैसे मुद्दों पर साझेदारी को बढ़ावा देती है।’’










संबंधित समाचार