Babar Azam: 2021 का किस्सा, सुर्खियों में आज क्यों बाबर आजम?

पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम सोशल मीडियो पर ट्रेंड कर रहे हैं। इस संबंध में ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज का ये आर्टिकल।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 October 2024, 6:31 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के बेहतरीन बल्लेबाज एक बाबर आजम (Babar Azam) इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज (Test Series) खेल रहे हैं। लेकिन बाबर आजम किसी और कारम से सुर्खियों में हैं। बाबर आजम 2021 में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ खेली गई एक पारी की वजह से सोशल मीडिया पर सुर्खियों में हैं। पारी के दौरान बाबर आजम ने दक्षिण अफ्रीका के सभी गेंदबाजों को जमकर पीटा था। मैच में बाबर ने 59 गेद खेलकर 15 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 122 रनों की पारी खेली थी। उन्होंने 206.77 की स्ट्राइक रेट से रन बनाये थे।

मोहम्मद रिजवान ने बनाये नाबाद 73 रन 
2021 में दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच खेले गये मैच में पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की थी। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 5 विकेट के नुकसान पर 203 रन बनाए थे। 204 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 18 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 205 रन बना लिये थे। मैच में बाबर आजम के अलावा पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने नाबाद 73 रन बनाये थे।

क्रिकेट करियर
बाबर आजम का क्रिकेट करियर शानदार रहा है। आजम ने पाकिस्तान के लिये खेलते हुए 123 मैचों की 116 पारियों में 41.03 की औसत और 129.08 के स्ट्राइक रेट से 4145 विकेट अपने नाम किए हैं। बाबर आजम ने 3 शतकीय और 36 अर्धशतकीय पारियां खेली।