Malang Box Office Collection: दर्शकों को भा रही रोमांट‍िक थ्र‍िलर फिल्म, जानें अब तक की कमाई

फिल्म मलंग को लोगों का अच्छआ रेस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म ने उम्मीद से ज्यादा अच्छी कमाई कर ली है। फर्स्ट डे अच्छी ओपनिंग के बाद दूसरे दिन मलंग की कमाई में और इजाफा हुआ है। जानें फिल्म ने दो दिनों में की कितनी कमाई…

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 February 2020, 4:05 PM IST
google-preferred

नई दिल्लीः फिल्म मलंग का ट्रेलर भले ही लोगों को लुभाने में ज्यादा कामयाब ना रहा हो, पर फिल्म को काफी अच्छआ रेस्पॉन्स मिल रहा है। लोगों को फिल्म की कहानी काफी पसंद आ रही है, जिसका फायदा फिल्म की कमाई पर सीधे-सीधे पड़ रहा है। 

यह भी पढ़ें: जानें कैसी है फिल्म मलंग? लोगों से मिले कैसे रिव्यू 

आदित्य रॉय कपूर और दिशा पाटनी

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने मलंग के कलेक्शन शेयर किया है। फिल्म ने दूसरे दिन 8.89 करोड़ का कलेक्शन किया है। इससे पहले शुक्रवार को फिल्म ने 6.71 करोड़ से ओपनिंग की थी। फिल्म 7 फरवरी को रिलीज हुई है। इसमें आदित्य रॉय कपूर, अनिल कपूर, दिशा पाटनी और कुणाल खेमू हैं।

यह भी पढ़ेंः जबरदस्त एक्शन करती दिखेंगी बॉलीवुड की बार्बी गर्ल, जानिए क्या है उनका प्रोजेक्ट

अनिल कपूर

ये कहानी है अद्वैत ठाकुर (आदित्य रॉय कपूर), जो अपने प्यार सारा (दिशा पाटनी) को खोने के बाद शहर भर के पुलिसवालों से बदला लेना चाहता है। इसमें कुणाल खेमू और अनिल कपूर पुलिस का रोल कर रहे हैं। आशिकी 2 और एक विलेन जैसी फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर मोहित सूरी ने एक फिर एक अच्छी फिल्म जनता को दे दी है। इस फिल्म में भरपूर एक्शन, मसाला, ट्विस्ट, बोल्डनेस और रोमांस सबकुछ है।