

ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की फिल्म ‘वॉर’ (War) बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचा रही है। 53.15 करोड़ की धमाकेदार ओपनिंग करने के बाद चौथे दिन वॉर ने शानदार कलेक्शन किया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
नई दिल्लीः ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की एक्शन थ्रिलर फिल्म 'वॉर' बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच उत्साह बना हुआ है। पहले ही दिन 53 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली इस फिल्म के चौथे दिन का कलेक्शन भी आ गया है।
यह भी पढ़ें: फिल्म निर्देशन करना चाहती है प्रियंका चोपड़ा
#War#Hindi: Wed 51.60 cr, Thu 23.10 cr, Fri 21.30 cr, Sat 27.60 cr. Total: ₹ 123.60 cr.#Tamil + #Telugu: Wed 1.75 cr, Thu 1.25 cr, Fri 1.15 cr, Sat 1.10 cr. Total: ₹ 5.25 cr.
Total: ₹ 128.85 cr#India biz.
⭐️ Should hit ₹ 200 cr in its *extended* Week 1.— taran adarsh (@taran_adarsh) October 6, 2019
ट्रेड एनालिस्ट तरण आर्दश के मुताबिक वॉर ने शनिवार को 27 से 28 करोड़ रुपए कमाए हैं। इसी के साथ 'वॉर' ने चार दिनों में ही 123 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। वीकेंड होने की वजह से वॉर के कलेक्शन में बढ़ोतरी भी देखी जा सकती है। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनीं वॉर 2 अक्टूबर को रिलीज की गई थी।
यह भी पढ़ेंः बिहार की बेटी मैथिली ठाकुर के वायरल गाने ने YouTube पर बिखेरा जलवा
वॉर (War)' का हिंदी में लगभग 3800 प्लस स्क्रीन पर रिलीज किया गया था। फिल्म के इस आंकड़े से यह भी साफ है कि पहले दिन की कमाई के मामले में यह फिल्म ऋतिक रोशन के करियर की हाईएस्ट ओपनर बन गई है। फिल्म में ऋतिक रोशन, टाईगर श्रॉफ के साथ वानी कपूर भी लीड रोल में हैं। फिल्म में एक्शन, ड्रामा और रोमांस भी भरपूर है। मूवी के कुछ सीन कमाल के हैं। देश विदेश के 17 से ज़्यादा शहरों की सिनेमाटोग्राफी की गई है।