जानिये पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा से भारत को क्या हुआ फायदा, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

डीएन ब्यूरो

यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल (यूएसआईबीसी) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पिछले माह हुई अमेरिका की ऐतिहासिक यात्रा ने समृद्धि और सुरक्षा के लिए एक अभूतपूर्व साझेदारी को बढ़ावा दिया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


सिलिकॉन वैली: यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल (यूएसआईबीसी) ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पिछले माह हुई अमेरिका की ऐतिहासिक यात्रा ने समृद्धि और सुरक्षा के लिए एक अभूतपूर्व साझेदारी को बढ़ावा दिया है।

यूएसआईबीसी के अध्यक्ष अतुल केशप ने डाइनामाइट न्यूज़ से कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका यात्रा ने दोनों देशों के बीच सहयोग के एक नये युग का मार्ग प्रशस्त किया है, जिससे कई क्षेत्रों में साझेदारी मजबूत होगी, जो दोनों देशों और उनके वैश्विक सहयोगियों की समृद्धि एवं सुरक्षा को बढ़ावा देगी।' .

उन्होंने एक बयान में कहा कि स्वतंत्र और मुक्त हिंद-प्रशांत, नवाचार और वैश्विक चुनौतियों से निपटने को लेकर अटूट प्रतिबद्धता के साथ, अमेरिका-भारत साझेदारी अद्वितीय गहराई तक पहुंच गई है।

बयान के अनुसार, मोदी की हालिया अमेरिका यात्रा उल्लेखनीय रूप से सफल रही, जिससे दोनों देशों के बीच मजबूत और पारस्परिक रूप से लाभकारी रिश्तों को बढ़ावा मिला। केशप ने कहा कि दोनों देशों के बीच पेशेवरों, कुशल श्रमिकों, छात्रों, निवेशकों और व्यापारिक यात्रियों की आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के महत्व को पहचानते हुए, भारत और अमेरिका ने अपनी साझेदारी के इस महत्वपूर्ण पहलू की रक्षा करने और उसे विस्तार देने का संकल्प लिया है।










संबंधित समाचार