Farmer Protest: दिल्ली में 14 मार्च को फिर जुटेंगे किसान, महापंचायत में लेंगे बड़ा फैसला

संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने कहा कि फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) सहित अन्य मांगों को लेकर केंद्र सरकार पर दबाव बनाने के लिए 14 मार्च को दिल्ली में ‘किसान महापंचायत’ में 400 से अधिक किसान संघ भाग लेंगे।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 March 2024, 7:08 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने कहा कि फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) सहित अन्य मांगों को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) नीत केंद्र सरकार पर दबाव बनाने के लिए 14 मार्च को दिल्ली में ‘किसान महापंचायत’ में 400 से अधिक किसान संघ भाग लेंगे।

एसकेएम ने कहा कि उसने संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा (केएमएम) को एक प्रस्ताव भेजा है जिसमें सभी किसान संघों और संगठनों के बीच मुद्दा-आधारित एकता की अपील की गई है।

एसकेएम में शामिल 37 किसान संघों ने दिल्ली के रामलीला मैदान में अपनी प्रस्तावित ‘महापंचायत’ को लेकर एक बैठक की।

यह भी पढें: यूपी के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, जानिए क्या मिलेगी राहत 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार भारती किसान यूनियन के महासचिव हरिंदर सिंह लखोवाल ने संवाददाताओं से कहा कि किसान अपनी मांगों को लेकर लगातार संघर्ष कर रहे हैं।

यह भी पढें: यूपी की 29 लोक सभा सीटों पर सस्पेंस बरकरार, जानिये कब होगा उम्मीदवारों का ऐलान 

किसान नेताओं ने कहा कि देश भर से 400 से अधिक किसान संघ ‘महापंचायत’ में हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि किसान प्रतिनिधि ट्रैक्टर ट्रॉली से नहीं, बल्कि बसों और रेलगाड़ियों से दिल्ली जाएंगे।

Published :