

उत्तर प्रदेश में लखीमपुर-खीरी जिले के फरधान क्षेत्र में एक महिला और उसकी पांच साल बेटी की हत्या कर दी।
लखीमपुर-खीरी: उत्तर प्रदेश में लखीमपुर-खीरी जिले के फरधान क्षेत्र में एक महिला और उसकी पांच साल बेटी की हत्या कर दी।
यह भी पढ़ें: सिरफिरे पति ने पत्नी की दिनदहाड़े गोली मारकर की हत्या
पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि फरधान इलाके के बरखेडवा गांव में सरोज मिश्रा की पत्नी 35 वर्षीय आरती और उसकी पांच साल की बेटी की गोली मारने के बाद तलवार से काटकर हत्या कर दी। घटना रात करीब एक बजे की है। उन्होंने बताया कि सरोज मिश्रा लापता है। (वार्ता)