मां-बेटी की गोली मारने के बाद तलवार से की हत्या, पति लापता
उत्तर प्रदेश में लखीमपुर-खीरी जिले के फरधान क्षेत्र में एक महिला और उसकी पांच साल बेटी की हत्या कर दी।
![प्रतीकात्मक फोटो](https://static.dynamitenews.com/images/2020/02/11/killed-with-sword-after-shooting-mother-daughter-husband-missing/5e4258937880d.jpeg)
लखीमपुर-खीरी: उत्तर प्रदेश में लखीमपुर-खीरी जिले के फरधान क्षेत्र में एक महिला और उसकी पांच साल बेटी की हत्या कर दी।
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: लखीमपुर खीरी में मां बेटी की धारदार हथियार से हत्या, जांच में जुटी पुलिस
यह भी पढ़ें: सिरफिरे पति ने पत्नी की दिनदहाड़े गोली मारकर की हत्या
यह भी पढ़ें |
मुजफ्फरनगर में सुनार को लूटा, गोली मारी
पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि फरधान इलाके के बरखेडवा गांव में सरोज मिश्रा की पत्नी 35 वर्षीय आरती और उसकी पांच साल की बेटी की गोली मारने के बाद तलवार से काटकर हत्या कर दी। घटना रात करीब एक बजे की है। उन्होंने बताया कि सरोज मिश्रा लापता है। (वार्ता)