Sports Buzz: कोरोना के कारण बंद पड़े क्रिकेट को दोबार शुरू करने पर बोले केविन पीटरसन..

डीएन ब्यूरो

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन का मानना है कि कोविड- 19 (Covid- 19) महामारी के चलते बंद पड़े क्रिकेट को अब दोबारा शुरू हो जाना चाहिए। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

केविन पीटरसन (फाइल फोटो)
केविन पीटरसन (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन का कहना है कि क्रिकेटरों को खाली स्टेडियम में खेलना सीखना होगा जब तक कोरोना वायरस कोविड-19 का वैक्सीन नहीं मिल जाता।

यह भी पढ़ें: गेंद पर लार के इस्तेमाल के खिलाफ हैं ये खिलाड़ी, गेंदबाजों को लेकर कही ये बात..

यह भी पढ़ें | Ashes: एंडरसन लार्ड्स टेस्ट से बाहर, उनकी जगह लेंगे ये तूफानी गेंदबाज

कोरोना के कारण इस समय दुनिया भर में क्रिकेट सहित सभी खेल गतिविधियां ठप्प पड़ी हुई हैं और खेलों के जल्द शुरू होने के अभी कोई आसार नहीं नजर आ रहे हैं।

उन्होनें कहा कि 'फैन्स, और लोगों को इन दिनों अब मनोबल बढ़ाने वाली कोई चीज चाहिए। इस समय उनका मनोबल बहुत निगेटिव है, और इस समय वे बहुत हताश हैं।' कई लोगों के लिए खेल मनोबल और पोजिटिविटी बढ़ाने वाले होते हैं। नया खेल हमें तब तक बंद दरवाजों में खेलना होगा, जब तक हम कोरोना वायरस की वैक्सीन नहीं ढूंढ लेते। खिलाड़ियों को भी इसका सामना करना होगा।

यह भी पढ़ें | महिला क्रिकेट टीम: 20-20 के करीबी मुकाबले में भारत की दो रन से हार










संबंधित समाचार