Kerala: विपक्षी कांग्रेस ने राज्य सरकार पर लगाया पुलिस बल में कुप्रबंधन का आरोप, जानिये पूरा मामला
केरल में विपक्षी दल कांग्रेस ने राज्य में पुलिस बल में कुप्रबंधन का आरोप लगाते हुए वाम सरकार और मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन पर निशाना साधा और दावा किया कि सत्तारूढ़ सरकार की गलतियों पर उंगली उठाने वाले विपक्ष, मीडिया और कुछ पत्रकारों के खिलाफ मामले दर्ज किए जा रहे हैं। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
तिरुवनंतपुरम: केरल में विपक्षी दल कांग्रेस ने राज्य में पुलिस बल में कुप्रबंधन का आरोप लगाते हुए वाम सरकार और मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन पर निशाना साधा और दावा किया कि सत्तारूढ़ सरकार की गलतियों पर उंगली उठाने वाले विपक्ष, मीडिया और कुछ पत्रकारों के खिलाफ मामले दर्ज किए जा रहे हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, राज्य में कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित पुलिस थाना मार्च की राज्यव्यापी शुरुआत करने के बाद पूर्व नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रमेश चेन्निथला ने एर्नाकुलम में पांच साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या के मामले में संवेदना जताने के लिए उसके (बच्ची के) घर पर सरकार के किसी प्रतिनिधि को भेजने में कथित रूप से विफल रहने को लेकर सरकार पर निशाना साधा।
चेन्निथला ने आरोप लगाया कि बेहतरीन अधिकारियों के साथ प्रभावी तरीके से काम करने वाली राज्य पुलिस, पिनरायी विजयन के सात साल के शासन में सबसे अकुशल बल बन चुकी है।
उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व गृह मंत्री होने के नाते उन्हें यह देखकर शर्म आ रही है कि केरल पुलिस अलुवा घटना को लेकर अपने सोशल मीडिया मंचों पर माफी मांग रही है। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि माफी मांगने के बजाए उसे (पुलिस) अपराधियों को गिरफ्तार करना चाहिए था और उन्हें न्याय के दायरे में लाना चाहिए था।
यह भी पढ़ें |
Kerala Budget: वास्तविकता के प्रति जागरूकता की कमी को दर्शाता है
उन्होंने दावा किया कि बच्ची के अंतिम संस्कार में केरल सरकार के प्रतिनिधियों की गैर मौजूदगी पर सवाल उठने के बाद रात में एक मंत्री वहां पहुंचा था।
चेन्निथला ने कहा, ''क्या मुख्यमंत्री अलुवा घटना पर कम से कम एक पोस्ट तक नहीं कर सकते थे।''
कांग्रेस नेता ने राज्य के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, आईजी जी. लक्ष्मण की उच्च न्यायालय में हालिया याचिका का जिक्र भी किया। अधिकारी ने दावा किया था कि मुख्यमंत्री कार्यालय में एक 'संविधानेत्तर प्राधिकरण' राज्य में वित्तीय लेनदेन में मध्यस्थता कर रहा है।
चेन्निथला ने आरोप लगाया, ''अपना कर्तव्य निभा रहे विपक्षी नेताओं के खिलाफ झूठे मामले दर्ज किए गए हैं। आज उन्हें केरल में जेल में डाला जा रहा है। केरल में एक आईजी कहते हैं कि सभी प्रकार की अलोकतांत्रिक और असामाजिक गतिविधियों के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय ही जिम्मेदार है।''
यह भी पढ़ें |
Congress Bharat Jodo Yatra: 21वें दिन शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा, राहुल गांधी के साथ भारी संख्या में जुटे लोग
उन्होंने कहा कि गृह विभाग बदहाल हो चुका है।
उन्होंने कहा कि सरकार की गलतियों को रेखांकित करने वाले मीडिया और पत्रकारों के खिलाफ मामले दर्ज किया जाना, पुलिस और सत्तारूढ़ दल की सुनियोजित कार्रवाई है।