Kerala: तट के पास नौका पलटने से एक मछुआरे की मौत, तीन लापता

केरल के तट के पास समुद्र में सोमवार को तड़के एक नौका के पलट जाने से एक मछुआरे की मौत हो गई और तीन अन्य लापता हो गए। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 10 July 2023, 12:52 PM IST
google-preferred

तिरुवनंतपुरम: केरल के तट के पास समुद्र में सोमवार को तड़के एक नौका के पलट जाने से एक मछुआरे की मौत हो गई और तीन अन्य लापता हो गए।

पुलिस ने बताया कि यह हादसा तिरुवनंतपुरम में पेरुमाथुरा के निकट मुथालापोझी में हुआ।

अंजुतेंगु पुलिस ने बताया कि उसे कंजूमोन (42) का शव बरामद हुआ है जबकि तीन अन्य रोबिन (42), बीजू (48) और बीजू (55) लापता हैं।

तटीय पुलिस के एक अधिकारी ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया, ‘‘सुबह मौसम खराब था और मछुआरे यांत्रिक नौका में थे। हम लापता लोगों की तलाश अब भी कर रहे हैं।

मुथालापोझी एक ऐसा स्थान है जहां वामनपुरम नदी और कादिनामकुलम झील अरब सागर से मिलती हैं।

Published : 
  • 10 July 2023, 12:52 PM IST

Advertisement
Advertisement