Kerala Blast: केरल ब्लास्ट में घायल एक और ने तोड़ा दम, अब मरने वालों की संख्या हुई 5

केरल सरकार ने रविवार को कहा कि दो सप्ताह पहले यहां एक ईसाई प्रार्थना सभा में हुए धमाकों में मरने वालों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है।

Updated : 12 November 2023, 2:04 PM IST
google-preferred

कोच्चि: केरल सरकार ने रविवार को कहा कि दो सप्ताह पहले यहां एक ईसाई प्रार्थना सभा में हुए धमाकों में मरने वालों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक सरकारी स्वास्थ्य बुलेटिन में जानकारी दी गई कि पीड़िता की पहचान राज्य के एर्नाकुलम जिले की 45 वर्षीय सैली प्रदीपन के रूप में हुई, जिसकी शनिवार रात एक निजी अस्पताल में मौत हो गई।

बुलेटिन में कहा गया है कि वह लंबे समय से वेंटिलेटर पर थीं।

घटना में घायल हुए लोगों के इलाज के लिए गठित एक मेडिकल बोर्ड के बुलेटिन में कहा गया कि वर्तमान में, धमाकों में घायल हुए 17 लोगों का यहां के विभिन्न अस्पतालों में इलाज जारी है।

इसमें बताया गया कि आठ घायल गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में हैं और एक की हालत गंभीर है, बाकी नौ घायल व्यक्ति वार्डों में हैं।

ये धमाके 29 अक्टूबर को ‘यहोवा के साक्षी’ के नाम से जाने जाने वाले एक ईसाई संप्रदाय की प्रार्थना सभा में किए गए थे।

ईसाइयों के ‘यहोवा के साक्षी’ संप्रदाय से अलग होने का दावा करने वाले डोमिनिक मार्टिन ने धमाकों के कुछ घंटे बाद त्रिशूर जिला पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। उसने धमाकों की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि संप्रदाय की शिक्षाएं ‘देश के लिए सही नहीं’ हैं।

Published : 
  • 12 November 2023, 2:04 PM IST

Related News

No related posts found.