‘जनता की अदालत’ से केजरीवाल ने भरी हुंकार, कहा कुर्सी की भूख नहीं

डीएन ब्यूरो

भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते पद से इस्तीफा देने वाले दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने रविवार को जंतर-मंतर पर जनता की अदालत लगाई। इस कार्यक्रम में उन्होंने अपने फैसले के बारे में जनता के सवालों का जवाब दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

केजरीवाल ने जंतर-मंतर पर जनता की अदालत लगाई
केजरीवाल ने जंतर-मंतर पर जनता की अदालत लगाई


नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री (CM) पद से इस्तीफा (Resign) देने के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आज जंतर मंतर (Jantar Mantar) पर 'जनता की अदालत' (Janta ki Adalat)लगाई है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, "आज हमें 2011 का समय याद आ रहा है, जब भ्रष्टाचार के खिलाफ 4 अप्रैल को अन्ना आंदोलन शुरु हुआ था। इस समय की अहंकारी सरकार ने हमारी बात नहीं मानी थी और कहा था कि चुनाव लड़ कर दिखाओ। हमने चुनाव लड़ा और साबित कर दिया कि ईमानदारी से चुनाव लड़े भी जा सकते हैं और जीते भी जा सकते हैं। पहली बार में दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने सरकार बनाई।"

केजरीवाल की पहली जनता की अदालत

यह केजरीवाल की पहली जनता की अदालत है, या यों कहें कि यहीं से जनता की अदालत की शुरुआत करेंगे। इस कार्यक्रम में शामिल होने आई जनता से ही वह पूछेंगे कि क्या उन्हें भरोसा है कि केजरीवाल ईमानदार है या नहीं। जंतर मंतर पर आयोजित इस कार्यक्रम में पूरी दिल्ली से लोग शामिल होने पहुंचे।

यह भी पढ़ें | Delhi Excise Policy: शराब नीति मामले में बीजेपी का हल्ला-बोल, किया केजरीवाल खिलाफ प्रदर्शन

आप को भरोसा है कि ‘जनता की अदालत’ में दिल्ली के लोग कहेंगे कि मेरा केजरीवाल ईमानदार है। सूत्रों का कहना है कि जनता की अदालत में केजरीवाल कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं। इस आयोजन में मुख्यमंत्री आतिशी सहित पूरी कैबिनेट शामिल होने पहुंची।

हर अभियान का केंद्र बिन्दु रहेंगे केजरीवाल

आप के जानकार कहते हैं कि दिल्ली में चलने वाले हर अभियान का केंद्र बिन्दु अरविंद केजरीवाल ही रहेंगे। पार्टी जिस तरह से रणनीति तैयार कर रही है उसमें इसी पर ध्यान दिया जा रहा है कि किस तरह केजरीवाल प्रत्येक विधानसभा में पहुंच सकें और अपनी बात जनता के सामने रख सकें।

पार्टी एक तरफ अभियान चलाकर जनता को यह अहसास कराने की कोशिश करेगी कि अगर केजरीवाल की सरकार नहीं रहेगी तो उन्हें मिल रहीं फ्री वाली सुविधाएं नहीं मिल सकेंगी, भाजपा इन सभी सुविधाओं को बंद करा देगी।

यह भी पढ़ें | ED Summon: केजरीवाल तीन दिवसीय यात्रा पर आज गोवा पहुंचेंगे

जनता में यह संदेश प्रमुखता से दिया जाना है कि उन्हें फ्री बिजली, पानी नहीं मिल सकेगा, महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा नहीं मिल सकेगी।अच्छे स्कूल नहीं मिल सकेंगे, अस्पतालों में अच्छा इलाज नहीं मिल सकेगा। मोहल्ला क्लीनिक बंद करवा दिए जाएंगे। जनता से यह भी पूछा जाएगा कि फ्री वाली सुविधाएं आप को किसकी सरकार में मिली हैं और इससे उनका परिवार चलाने में कितनी मदद मिलती है।
 
‘जनता की अदालत’ में दिल्लीवाले लगाएंगे मुहर- दिलीप पांडेय

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए आप के वरिष्ठ नेता एवं विधायक दिलीप पांडेय ने कहा, "हमें पूरा भरोसा है कि ‘जनता की अदालत’ में दिल्ली के लोग कहेंगे कि मेरा केजरीवाल ईमानदार है। भाजपा ने झूठे आरोप लगाकर अपनी एजेंसियों से अरविंद केजरीवाल को इस लिए गिरफ्तार कराया, क्योंकि वह दिल्लीवालों को मिल रही बिजली, पानी, स्कूल, अस्पताल, मोहल्ला क्लीनिक, बुजुर्गों की तीर्थयात्रा, महिलाओ की बस यात्रा समेत अन्य सुविधाएं रोकना चाहती है।"










संबंधित समाचार