केजरीवाल को CAA पर बयान देना पड़ा भारी, भड़के हिंदू शरणार्थी, आवास के बाहर प्रदर्शन

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाह हिंदू शरणार्थियों ने प्रदर्शन किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 March 2024, 11:31 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: पूरे देश में केंद्र सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) लागू कर दिया है। CAA को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थी के कारण दिल्ली में चोरी, रेप और अपराध की घटनाएं बढ़ेंगी। उनके बयान के बाद हिंदू शरणार्थी भड़क गए हैं, हिंदू शरणार्थियों ने केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल के बयान के बाद हिंदू शरणार्थियों में काफी गुस्सा देखा गया है। हिंदू शरणार्थियों का कहना है कि केजरीवाल का बयान गलत है। उन्होंने जो कहा है वो गलत है, उन्होंने गलत शब्दों का इस्तेमाल किया है।बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने यह बयान दिया था। इस बयान के बाद वह भाजपा के निशाने पर आ गए हैं।