Dynamite News Exclusive: दिल्ली चुनाव की सरगर्मियों के बीच अरविंद केजरीवाल डाइनामाइट न्यूज़ पर LIVE

दिल्ली विधानसभा चुनावों की गहमा-गहमी के बीच आम आदमी पार्टी के संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चुनाव प्रचार के के बीच समय निकालकर डाइनामाइट न्यूज़ से खास बातचीत की। देखिये क्या बोले दिल्ली के पूर्व सीएम

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 January 2025, 8:04 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। इसके लिए आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और बीजेपी ने पूरा दमखम लगा दिया है। सबसे हॉट सीट नई दिल्ली पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं, जहां से आप पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल चुनाव लड़ते आये हैं लेकिन इस बार दो दिग्गज नेता उनको चुनौती देने के लिये मैदान में खड़े हैं।

15 साल तक दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं शीला दीक्षित को हराकर सीएम की कुर्सी और दिल्ली की सत्ता पर आश्चर्यजनक तौर से काबिज होने वाली अरविंद केजरीवाल के सामने जहां इस बार एक तरफ शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित कांग्रेस से मैदान में हैं तो दूसरी तरफ दिल्ली के पूर्व सीएम साहिब सिंह वर्मा के पुत्र प्रवेश वर्मा उनको सियासी चुनौती दे रहे हैं।

केजरीवाल के सामने दिल्ली के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों के बेटे मैदान में हैं। इसलिये इस बार नई दिल्ली सीट पर कड़ा और दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है।

चुनावी सरगर्मियों के बीच डाइनामाइट न्यूज़ ने अपने खास कार्यक्रम "दिल्ली चुनाव में माहौल टाइट है" दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से बातचीत की।

गोल डाकखाना क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे केजरीवाल ने डाइनामाइट न्यूज़ से एक्सक्लूसिव बातचीत की लेकिन वे महत्वपूर्ण सवाल का का जवाब टाल गये। 

जब केजरीवाल से प्रवेश वर्मा पर उनके द्वारा लगाये जा रहे आरोपों पर सवाल किया गया तो  उन्होंने कहा कि वे इस सवाल का जवाब प्रेस वार्ता करके देंगे।

डाइनामाइट न्यूज़ ने महिलाओं को 2100 रुपये के देने से जुड़े वादे पर जब केजरीवाल से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि उनको महिलाओं का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है।

नई दिल्ली के चुनावी मुकाबले को और दिलचस्प बनाने के लिए बसपा ने भी अपना उम्मीदवार उतार दिया है।

बसपा उम्मीदवार वीरेंद्र सिंह ने डाइनामाइट न्यूज के सवाल के जवाब में कहा कि दिल्ली का दलित और पिछड़ा वर्ग इस बार बसपा का साथ देगा।

पिछले तीन बार के चुनावों की तरह इस बार भी मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच ही बताया जा रहा है। हालांकि, इस बार कांग्रेस पार्टी करीब एक दशक के बाद पूरी ताकत से दिल्ली में विधानसभा चुनाव लड़ रही है। कांग्रेस नेताओं की कोशिश चुनाव को त्रिकोणीय बनाने की है। यही वजह है कि दिल्ली विधानसभा का चुनाव इस बार सबसे ज्यादा रोचक हो गया है। इससे भी ज्यादा रोचक यह है कि नई दिल्ली सीट से जिस पार्टी का प्रत्याशी जीतता है।