Beauty Tips: कलर आईलाइनर लगाते समय इन बातों का रखें ध्यान, फनी नहीं दिखेंगी अमेजिंग

डीएन ब्यूरो

सुंदर आंखें आपके चेहरी की सुंदरता को कई गुना बढ़ा देती हैं, ऐसे में आंखों में कलर आईलाइनर लगाना एक बेहतर आइडिया हो सकता है। जानिए कलर आईलाइनर लगाते वक्त इन बातों का खास ध्यान रखना चाहिए।

आईलाइनर

आईलाइनर आंखों को हाइलाइट करके आपके मेकअप लुक को कम्पलीट बनाता है।

कलर आईलाइनर

कलर आईलाइनर लगाते समय कुछ टिप्स को जरूर फॉलो करना चाहिए, जिससे कि आपका लुक फनी न लगे।

रेगुलर मेकअप न करें

कलर आईलाइनर लगाने के बाद रेगुलर मेकअप न करें। ऐसा करने से मेकअप ओवर लगेगा।

फोकस आंखों पर

मेकअप करते हुए कलर्ड लाइनर के इस्तेमाल के दौरान फोकस आंखों पर रखें। हैवी मेकअप या बोल्ड लिप कलर को अप्लाई करने से बचें।

डार्क कलर से करें शुरुआत

अगर आपको आईलाइनर लगाने का ज्यादा एक्पीरियंस नहीं है तो शुरुआत में आप पहले डार्क कलर को ही अप्लाई करें, क्योंकि यह एकदम से आपके लुक को बदलता है।








संबंधित समाचार