त्योहारों में खरीदारी के दौरान इन बातों का रखें खास ध्यान, होगी पैसे की बचत

फेस्टिव सीजन के वक्त खरीदारी करते समय अगर आप भी कई गलतियां करते हैं तो, ये खबर आपके लिए है। जानिए कैसे बचें इन गलतियों से..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 October 2020, 2:43 PM IST
google-preferred

नई दिल्लीः कुछ ही दिनों बाद त्योहारों का सीजन शुरू होने वाला है। जिसके लिए लोग ऑफलाइन से लेकर ऑनलाइन तक की खरीदारी शुरू कर देते हैं। 

खरीदारी के दौरान कई ऑफर भी आते हैं, जिसके चक्कर में हम अक्सर कई गलतियां कर बैठते हैं। ऑफर या डिस्काउंट मिलते वक्त लोग ऐसे वस्तुओं को भी खरीद लेते हैं जिसकी जरूरत नहीं है। अगर आप भी ऐसा कर रहे हैं तो अब इससे बचने की कोशिश करिए। नहीं तो अनावश्यक खर्चों के कारण आपका बजट खराब हो सकता है।

खरीदारी करने से पहले अपना एक बजट बना लें। अपने बजट के अनुसार ही शॉपिंग करें। इससे आप फालतू के खर्च से बच पाएंगे। इसके अलावा किसी भी सामान को खरीदने से पहले कुछ जगहों पर उसकी तुलना कर लें, जिससे आपके कम दाम में अच्छा सामान मिल पाएगा।